नई दिल्ली: डांसिंग क्वीन नोरा फतेही आज लोगों की दिलों पर राज करती हैं। हर तरफ उनका जलवा कायम है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वो बेहद कम पैसे लेकर कनाडा से इंडिया आईं थी और काम के लिए भटक रही थीं। नोरा आज अपना 29 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं।
नोरा का जन्म कनाडा में हुआ और वो वहीं पली बढ़ी लेकिन आज उन्हें इंडिया के बेस्ट डांसर्स में से एक में गिना जाता है। बिग बॉस 9 ने बदली नोरा फतेही की किस्मत दिलबर गर्ल नोरा फतेही ने फिल्म इंडस्ट्री में साल 2014 में ही कदम रख दिया था लेकिन उस वक्त उन्हें कोई नहीं जानता था।
तेलुगू फिल्म रोर में नोरा ने काम किया था। हालांकि इससे पहले नोरा का काफी संघर्ष करना पड़ा। उनके साथ कुछ एजेंसियों ने ठगी भी की। नोरा सिर्फ 5000 रुपए लेकर कनाडा से इंडिया पहुंची थीं। नोरा खुद अपने कुछ इंटरव्यू में खुलासा कर चुकी हैं कि उन्हें कॉफी शॉप में काम करने से लेकर टेलीकॉलर तक की जॉब की हुई है। वो लोगों को लॉटरी के टिकट बेचती थीं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- जब आश्रम की पम्मी के साथ हुई थी ट्रेन में छेड़छाड़, बताया कि- 'उसने मेरे ब्रेस्ट पकड़ लिए...'
कुछ वक्त बाद ने बिग बॉस सीजन 9 में एंट्री की और यहां से उनकी किस्मत बदल गई। बिग बॉस में नोरा ने अपने कुछ डांसिंग मूव्स भी दिखाए थे। उसके बाद उन्होंने साल 2016 में डांस रिएलिटी शो झलक दिखला झा में हिस्सा लिया। यहां नोरा ने अपने डांसिंग स्टाइल से ना सिर्फ सभी को हैरान किया बल्कि दिल भी जीत लिया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- फेमस टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर को भीगे हुए बाल और रेड मोनोकिनी में ग्लैमरस लुक देख फैंस हुए दीवानें
दिलबर गाने ने नोरा को दिलाई पहचान इसके बाद नोरा को बॉलीवुड में फिल्म सत्यमेव जयते के गाने दिलबर ने खास पॉपुलैरिटी दिलाई। आज नोरा फिल्मों में आइटम सॉन्ग को लेकर पहली पसंद होती हैं। बॉलीवुड में एक के बाद एक हिट सॉन्ग नोरा दे चुकी हैं। ओ साकी साकी, कमरिया, हाय गर्मी जैसे कई हिट गानों से नोरा ने कुछ ही वक्त में खूब पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- AR Rahman Hospitalized: ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत
नोरा अच्छी डांसर होने के साथ-साथ मार्शियल आर्ट्स में भी ट्रेंड हैं। नोरा की फैन फॉलोइंग इस कदर है कि उनके फोटो और वीडियोज तेजी से वायरल होते रहते हैं। रिसेन्टली उनका गाना छोड़ देंगे रिलीज हुआ है। जो टॉप ट्रेंड में चल रहा है।
View this post on Instagram