सुप्रीया श्रीनेत ने कहा कि, BJP और उसके घटिया भक्त एक फेक वीडियो चला रहे हैं जिसमें राहुल गांधी जी की फोटो एक सेनेटरी पैड पर लगी हुई है यह पूरी तरह से फेक है-इसके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है। लेकिन BJP वाले इतने गिरे हुए और ग़लीज़ हैं कि महिलाओं के periods सुरक्षित करने के लिए दी जा रही मदद पर भी फेक वीडियो फैलाने से बाज नहीं आ रहे।
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। चुनाव से पहले बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने पटना में मुफ्त सेनेटरी पैड बांटने का ऐलान किया है। इन पैड के पैकेट पर राहुल गांधी की तस्वीर लगी है। इसको लेकर अब भाजपा-जेडीयू ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोल दिया है। इसके साथ ही कई फेक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अब कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत का बयान आया है।
सुप्रीया श्रीनेत ने कहा कि, BJP और उसके घटिया भक्त एक फेक वीडियो चला रहे हैं जिसमें राहुल गांधी जी की फोटो एक सेनेटरी पैड पर लगी हुई है यह पूरी तरह से फेक है-इसके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है। लेकिन BJP वाले इतने गिरे हुए और ग़लीज़ हैं कि महिलाओं के periods सुरक्षित करने के लिए दी जा रही मदद पर भी फेक वीडियो फैलाने से बाज नहीं आ रहे।
BJP और उनके लोग एक फेक वीडियो चला रहे हैं, जिसमें राहुल गांधी जी की फोटो एक सेनेटरी पैड पर लगी हुई है।
यह पूरी तरह से फेक है – इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
BJP नफरत में इतना गिर गई कि उन्होंने बहन-बेटियों को भी नहीं बख्शा… शर्मनाक pic.twitter.com/bFiAKrsyx7
पढ़ें :- लंबे समय से चली आ रही One Rank One Pension की मांग को सरकार ने पूरी ईमानदारी से साकार किया: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
— Congress (@INCIndia) July 5, 2025
सेनेटरी पैड के इस्तेमाल से लड़कियों का स्वास्थ्य सुरक्षित होता है, उनमें इन्फेक्शन का खतरा कम होता है। आज भी एक चौथाई महिलाओं के पास periods के दौरान साफ़ स्वच्छ साधन नहीं हैं, जिसकी वजह से उन्हें संक्रमण होता है और उनमें इन्फेक्शन की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इसीलिए, इस मुद्दे पर सामाजिक चेतना की बहुत ज़रूरत है।
उन्होंने आगे कहा, इसीलिए तो BJP ने मोदी जी की तस्वीर pads के पैकेट पर छाप कर pads बांटे थे। तो राहुल जी की फोटो पैकेट पर होने पर घिनौने भाजपाई और उनके दो रुपल्ली के भक्त इतना क्यों बौखला गए। अपनी नफ़रत में इतने अंधे हो गए कि बहन बेटियों को भी नहीं बख्शा, इस पर भी फेक न्यूज़ बनाने लगे। सड़ चुके हो तुम लोग।