1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भाजपा बूथ अध्यक्ष का हत्यारा निकला मुमेरा भाई, पत्नी से अवैध संबंध के चलते की थी हत्या

भाजपा बूथ अध्यक्ष का हत्यारा निकला मुमेरा भाई, पत्नी से अवैध संबंध के चलते की थी हत्या

भाजपा बूथ अध्यक्ष की हत्या उसके फुफेरे भाई ने की थी. अरुण की पत्नी और रिंकू दोनों फोन पर बात करते थे और अरुण की गैर मौजूदगी में उसके घर जाया करता था. इस बात की शिकायत अरुण ने अपने मामा से भी की थी. उसके बावजूद भी रिंकू मान नहीं रहा था इसीलिए उसकी हत्या कर दी. 

By Sushil Singh 
Updated Date

मुरादाबाद:- मुरादाबाद पुलिस ने भाजपा बूथ अध्यक्ष कि हत्या का खुलासा किया है. भाजपा बूथ अध्यक्ष रिंकू की हत्या उसके फुफेरे भाई ने शारब में जहर पिलाकर की थी. पुलिस ने बताया की रिंकू की हत्या इसलिए की क्यूंकि अरुण की पत्नी के अवैध संबंध मृतक रिंकू से थे. इस बात को लेकर आरोपी और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा भी हुआ करता था. इसी बात को लेकर अरुण ने रिंकू को रास्ते से हटाने के लिए हत्या करने ठान ली थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पढ़ें :- Bareilly Road Accident : बरेली हाईवे पर रोडवेज बस समेत 20 वाहन टकराए, 24 लोग घायल

2 अगस्त को थाना पाकबड़ा थाना पाकबड़ा क्षेत्र के ग्राम रतनपुर कलां मे प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र के पास एक व्यक्ति का शव मिला था. सूचना पर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे मृतक की शिनाख्त रिंकू सिंह ग्राम रतनपुर कलां थाना पाकबडा मुरादाबाद भाजपा बूथ अध्यक्ष के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि 1 अगस्त को रात 10 बजे रिंकू सिंह घर से दही लेने के लिए निकला और घर वापस नहीं आया. मृतक के पिता महीपाल सिंह नेबेटे की मृत्यु हो जाने के संबंध में तहरीर दी, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया. मृतक रिंकू की पत्नी के आलावा 5 बेटियां भी है.

एसपी सिटी ने किया हत्या का खुलासा:-

एसपीसिटी रणविजय सिंह ने बताया की पूछने पर आरोपी अरुण सिंह ने रिंकू को शारब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाकर जिससे उसकी हत्या की है। अरुण का कहना है की वह मजबूर हो गया था क्योंकि रिंकू उसका फुफेरा भाई था और उसका करीबी दोस्त भी, लेकिन रिंकू अरुण की पत्नी से उसकी गैर मौजूदगी मे घर जाकर बातचीत किया करता था। ओर फोन पर भी अरुण की पत्नी व रिंकू बात किया करते थे. यह बात अरुण को अच्छी नहीं लगती थी. उसने अपनी पत्नी को कई बार इस बात के लिए टोका ओर समझाया भी था लेकिन दोनों मान नहीं रहे थे. इस बात को लेकर झगडा भी हुआ इस बात की शिकायत रिंकू के पिता व उसके मामा सत्यवीर से भी की थी. जब अरुण को लगा की रिंकू और उसकी पत्नी से बात करना बन्द नही कर रहा है. तब अरुण ने रिंकू को रास्ते से हटाने की ठान ली रिंकू शराब पीने का शौकीन था. फैक्ट्री में काम करता है उसने फैक्ट्री मे मैटल साफ करने व चमकाने के लिए एक केमिकल जोकि पाउडर के रूप में आता है वह ले आया. रिंकू को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र रतनपुर कला बुलाकर ले गया था. वही उसने पानी की बोतल वह जहरीला पदार्थ घोला कर शराब मे पानी की जगह मिलाकर रिंकू को पिला दिया था. जिसको पीने के थोडी ही देर में रिंकू की मृत्यु हो गयी. पुलिस ने जब इस मामले की जांच की और मृतक रिंकू के मोबाईल की सीडीआर निकाल कर अरुण से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया.

सुशील कुमार सिंह

पढ़ें :- Prayagraj : गृह सचिव और पुलिस पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों से मारपीट का आरोप, संत ने स्नान करने से किया इनकार

मुरादाबाद

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...