BJP Candidate List: भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार देर शाम अपने 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। जिसमें पार्टी ने लक्ष्मी नगर से मौजूदा विधायक अभय वर्मा के साथ-साथ चार पूर्व विधायक प्रद्युम्न राजपूत, पवन शर्मा, कपिल मिश्रा और नीरज बसोया को मौका दिया है। इसके अलावा, पार्टी ने दो सीटों पर मुस्लिम चेहरों के खिलाफ हिंदू उम्मीदवारों को मौका दिया है।
BJP Candidate List: भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार देर शाम अपने 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। जिसमें पार्टी ने लक्ष्मी नगर से मौजूदा विधायक अभय वर्मा के साथ-साथ चार पूर्व विधायक प्रद्युम्न राजपूत, पवन शर्मा, कपिल मिश्रा और नीरज बसोया को मौका दिया है। इसके अलावा, पार्टी ने दो सीटों पर मुस्लिम चेहरों के खिलाफ हिंदू उम्मीदवारों को मौका दिया है।
भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रह चुके कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट दिया गया है। साल 2015 में कपिल मिश्रा ने तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाए थे, जिसके बाद पार्टी से उन्हें निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गए थे। पिछले चुनाव में उन्होंने मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से 2020 का चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए।
भाजपा ने मौजूदा विधायक अभय वर्मा पर एक बार फिर भरोसा जताया है। पेशे से वकील अभय पार्टी के एक प्रमुख पूर्वांचली चेहरे हैं। उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में करीब 880 वोटों के मामूली अंतर से जीत दर्ज की थी। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अरविंदर सिंह लवली और राजकुमार चौहान के साथ भाजपा में शामिल होने वाले नीरज बसोया को पार्टी ने कस्तूरबा नगर से उम्मीदवार बनाया है। बसोया ने अपना करियर एक छात्र नेता के रूप में शुरू किया। वह 1999 में डूसू अध्यक्ष चुने गए। साल 2008 में कांग्रेस के टिकट पर बसोया कस्तूरबा नगर से विधायक चुने गए, लेकिन 2013 और 2020 के चुनाव हार गए।
उत्तम नगर से पार्टी ने पवन शर्मा को मौका दिया है। शर्मा कई सालों से पार्टी के संगठनात्मक ढांचे से जुड़े हुए हैं। उन्होंने 2013 का विधानसभा चुनाव जीता था, लेकिन 2015 में हार गए थे। वे दिल्ली भाजपा के महासचिव भी रह चुके हैं। वहीं, मोती नगर से भाजपा ने हरीश खुराना को मैदान में उतारा है, दिल्ली के पूर्व सीएम मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना कई सालों से दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हैं। यह उनका पहला विधानसभा चुनाव होगा।
प्रद्युम्न राजपूत ने 2009 में द्वारका से उपचुनाव जीता था। वह पहली बार विधायक बने थे। उन्होंने 2013 के विधानसभा चुनाव में भी इसी सीट से जीत हासिल की थी, लेकिन 2015 में हार गए थे। इस बार राजपूत भाजपा के टिकट पर द्वारका से AAP के विनय मिश्रा के खिलाफ फिर से चुनाव लड़ेंगे।
दो सीटों पर मुस्लिम चेहरों के खिलाफ ‘हिन्दू कार्ड’
भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट में तीनऐसी सीटों पर हिंदू उम्मीदवारों को मौका दिया है, जहां आप और कांग्रेस ने मुस्लिम चेहरों को उतारा है। इनमें बल्लीमारान, सीलमपुर और मटिया महल सीट शामिल है। भाजपा ने बल्लीमारान सीट से कमल बागड़ी को चुनाव मैदान में उतारा है बागड़ी रामनगर वार्ड से पार्षद हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला आप के इमरान हुसैन और कांग्रेस के हारुन यूसुफ से होगा।
मुस्लिम बहुल सीट सीलमपुर से भाजपा ने अनिल गौड़ को मौका दिया है। इस सीट पर अभी तक मुस्लिम उम्मीदवार की जीतते आए हैं। मौजपुर से निगम पार्षद अनिल गौड़ का मुकाबला आप के चौधरी जुबैर अहमद और कांग्रेस के अब्दुल रहमान से होगा। वहीं, मटिया महल सीट से भाजपा उम्मीदवार दीप्ति इंदौरा का मुकाबला आप के शोएब इकबाल और कांग्रेस के असीम अहमद खान से होगा।
भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/STdMQZZ2VM
— BJP (@BJP4India) January 11, 2025