उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) के उपाध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के समर्थित नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwal) निर्वाचित हुए हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार नरेंद्र वर्मा (Narendra Verma) को हार मिली है। विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित (Hriday Narayan Dixit) ने बताया कि कुल 368 सदस्यों ने मतदान किया, जिसमें से 364 मत वैध पाए गए।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) के उपाध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के समर्थित नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwal) निर्वाचित हुए हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार नरेंद्र वर्मा (Narendra Verma) को हार मिली है। विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित (Hriday Narayan Dixit) ने बताया कि कुल 368 सदस्यों ने मतदान किया, जिसमें से 364 मत वैध पाए गए।
इसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwal) को 304 मत मिले, जबकि नरेंद्र वर्मा (Narendra Verma) को 60 मत मिले। बता दें कि, सोमवार सुबह 11:45 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो तीन बजे तक चला।
मतदान होने के बाद इसके परिणाम को घोषित कर दिया गया। विपक्षी बसपा (B SP) और कांग्रेस के विधायकों ने चुनाव का बहिष्कार किया। तीसरे कार्यकाल के विधायक नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwal) राज्य के पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल के बेटे हैं, जिन्होंने हाल ही में समाजवादी पार्टी से भाजपा का दामन थामा है।
वह पूववर्ती समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सरकार में मंत्री थे। परंपराओं के अनुसार, प्रमुख विपक्षी दल के एक विधायक को विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाया जाता है।