HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022: भाजपा प्रत्याशी को मिली जान से मारने की धमकी

UP Election 2022: भाजपा प्रत्याशी को मिली जान से मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी सरदार नगर गांव में जनसंपर्क कर रहे थे उस दौरान एक काल के जरिए उनको मारने की धमकी आई। प्रदीप चौधरी ने पुलिस को तहरीर देते हुए अपनी जान का खतरा बताया है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी सरदार नगर गांव में जनसंपर्क कर रहे थे उस दौरान एक काल आई  जिसमें उनको मारने की धमकी मिल रही थी। जिसके बाद प्रदीप चौधरी ने पुलिस को तहरीर देते हुए अपनी जान का खतरा बताया है।

पढ़ें :- मोदी कैबिनेट बैठक में मनमोहन सिंह के योगदान को किया गया याद, शोक प्रस्ताव भी पारित

बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी जनसंपर्क कर चुनाव का प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में बुलंदशहर सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने पुलिस को तहरीर देते हुए जान का खतरा बताया है। चौधरी ने कहा है कि वह सरदार नगर गांव में जनसंपर्क कर रहे थे कि उनके मोबाइल फोन पर आई एक काल में उनको जान से मारने की धमकी की गई। फोन किसी दूसरे देश से किया गया लग रहा था क्योंकि फोन नंबर सात अंक में था।

भाजपा प्रत्याशी ने तहरीर में उक्त फोन नम्बर को भी बताया है। उन्होने कहा कि वह इस प्रकार की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और उनका जनसंपर्क अभियान जारी रहेगा। इस बीच सहायक पुलिस अधीक्षक शशांक सिंह ने बताया कि प्रदीप चौधरी की तहरीर के आधार पर कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज हुआ है। जिस नंबर से प्रदीप चौधरी को फोन किया, उस नंबर की जांच पुलिस की सर्विलांस टीम ने शुरू कर दी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...