1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बीजेपी ने शिवपाल यादव को पार्टी में शामिल होने का दिया खुला ऑफर, दिल से किया जाएगा स्वागत

बीजेपी ने शिवपाल यादव को पार्टी में शामिल होने का दिया खुला ऑफर, दिल से किया जाएगा स्वागत

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (SP National General Secretary Shivpal Singh Yadav) को पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया (Former Union Minister and MP Prof. Ramshankar Katheria) ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का खुला ऑफर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

इटावा। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (SP National General Secretary Shivpal Singh Yadav) को पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया (Former Union Minister and MP Prof. Ramshankar Katheria) ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का खुला ऑफर दिया है। बुधवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) अगर भाजपा में आते हैं तो उनका न केवल दिल से स्वागत किया जाएगा बल्कि जोरदार सम्मान भी किया जाएगा।

पढ़ें :- भाजपा के लोग न केवल संविधान, बल्कि वैक्सीन लगवाकर हमारी आपकी जान पर आफत बन गए हैं: अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (SP patron Mulayam Singh Yadav) ने बड़ी मेहनत और त्याग से समाजवादी पार्टी को खड़ा किया था, उसे उनके बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। इसलिए एक-एक करके यादव नेता अब उनका साथ छोड़ रहे हैं। अखिलेश के अंदर नेतृत्व की कोई क्षमता नहीं है।

उन्होंने कहा कि यादव समुदाय में इस बात को लेकर भी आक्रोश है कि सपा की ओर से इस बार परिवार के लोगों को सबसे ज्यादा टिकट बांटे गए हैं। इसलिए लोगों में असंतोष है। उन्होंने कहा कि शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) व अखिलेश यादव एक जरूर हो गए हैं, लेकिन वे दिल से एक नहीं हुए हैं। उन्होंने सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव (Chief National General Secretary of SP Prof. Ram Gopal Yadav) को लेकर कहा कि वह अपने बेटे अक्षय यादव को जिताने में जुटे हुए हैं, जबकि फिरोजाबाद सीट भाजपा रिकार्ड मतों से जीतेगी।

बुरी तरह हार रहे थे शिवपाल : कठेरिया

बदायूं सीट से शिवपाल द्वारा अपने बेटे आदित्य यादव (Aditya Yadav) को चुनाव मैदान में उतारे जाने का संकेत दिए जाने पर रामशंकर कठेरिया ने कहा कि बदायूं सीट शिवपाल यादव बुरी तरह हार रहे थे। इसलिए उन्होंने अपनी इज्जत बचाने के लिए आदित्य यादव (Aditya Yadav) को चुनाव मैदान में उतारने की बात कही है।

पढ़ें :- देशभर की डरी हुई जनता अपना वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट निकालकर देख रही है उसे कौन सी वैक्सीन लगी है: अखिलेश यादव

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...