कोलकता। पश्चिम बंगाल में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। सभी पार्टियों ने बंगाल चुनाव को लेकर कमर कस ली है। हालांकि अभी चुनाव कब तक होंगे इसकी कोई अधिकारीक घोषणा नहीं हुई है। अप्रैल या मई में चुनाव कराने की योजना बन रही है। इस दौरान मालदा में एक रैली के मंच से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधा है।
उन्होंने रैली में कहा कि मै जब तक जिंदा हूं तब तक मै भारतीय जनता पार्टी को सता में नहीं आने दूंगी। कोई भी दंगा करा के समाज को बांटने वाली पार्टी को अगर हम सत्ता में लाये तो ये समाज को बांट के रख देंगे।
भाजपा के लोग खुद की रथ यात्रा निकाल रहे है। मैने तो भगवान की पूजा में रथ यात्रा निकलते देखा है। भाजपा वाले इतने अहंकारी है की ये खुद को भगवान समझ बैठे हैं और रथ यात्रा निकाल रहे हैं। इस समय बंगाल में हर पार्टी के नेता अगामी चुनावों को लेकर वोटरों को लुभाने में अपने अपने तरीके से लगे हुए है।