HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भाजपा विधायक दल की बैठक भोपाल में 11 दिसंबर को, इसी दिन होगा सीएम के नाम का एलान

भाजपा विधायक दल की बैठक भोपाल में 11 दिसंबर को, इसी दिन होगा सीएम के नाम का एलान

मध्य प्रदेश में बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के लिए मंथन जारी है, लेकिन अब जल्द ही मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस खत्म हो जाएगा। क्योंकि, विधायक दल की बैठक की तारीख और समय तय हो चुका है। मध्य प्रदेश में सोमवार यानी 11 दिसंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में बीजेपी (BJP) में मुख्यमंत्री पद के लिए मंथन जारी है, लेकिन अब जल्द ही मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस खत्म हो जाएगा। क्योंकि, विधायक दल की बैठक की तारीख और समय तय हो चुका है। मध्य प्रदेश )Madhya Pradesh) में सोमवार यानी 11 दिसंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। सभी विधायकों को इस बारे में आधिकारिक रूप से सूचित किया गया है। विधायक दल की बैठक की अध्यता केंद्रीय नेतृत्व के तरफ से चुने गए पर्यवेक्षकों के द्वारा किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री के चेहरा कौन होगा इस पर विचार किया जाएगा?

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम

हो चुका है पर्यवेक्षकों के नाम का एलान

बता दें कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व (BJP Central Leadership) ने 8 दिसंबर को पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...