Ramesh Bidhuri's controversial comment: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। केंद्र शासित राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को मतगणना होगी। वहीं, चुनाव की घोषणा के बाद भाजपा कालकाजी सीट (Kalkaji seat) से अपना उम्मीदवार बदल सकती है। चर्चा है कि कालकाजी सीट से उतारे गए रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) के विवादित टिप्पणियों से भाजपा असहज है।
Ramesh Bidhuri’s controversial comment: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। केंद्र शासित राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को मतगणना होगी। वहीं, चुनाव की घोषणा के बाद भाजपा कालकाजी सीट (Kalkaji seat) से अपना उम्मीदवार बदल सकती है। चर्चा है कि कालकाजी सीट से उतारे गए रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) के विवादित टिप्पणियों से भाजपा असहज है।
दरअसल, दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार और सीएम आतिशी के खिलाफ भाजपा ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) को टिकट दिया है, लेकिन टिकट मिलने के अगले दिन से ही बिधूड़ी अपनी विवादित टिप्पणियों के कारण सुर्खियों में हैं। भाजपा उम्मीदवार को सीएम आतिशी (CM Atishi) और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के खिलाफ विवादित टिप्पणी (Controversial Comment) को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद पार्टी बिधूड़ी पर कोई बड़ा फैसला कर सकती है, जिसके लिए मंथन का दौर चल रहा है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा के सूत्रों ने बताया है कि रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) के बयानों के बाद संगठन की कम से कम दो बैठकें हो चुकी हैं जिनमें पूर्व सांसद को किसी और सीट पर भेजने या फिर टिकट रद्द करने की संभावनाओं पर चर्चा की गई है। दक्षिणी दिल्ली से दो बार के सांसद और तीन बार विधायक रह चुके बिधूड़ी गुर्जर समुदाय के बड़े नेता हैं।
भाजपा के एक सूत्रों ने बताया कि सिर्फ सीएम आतिशी के खिलाफ ही नहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा पर बयान को लेकर रमेश बिधूड़ी को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से फटकार खानी पड़ी है। कहा यह भी जा रहा है कि बिधूड़ी की जगह कुछ और महिला उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई है। हालांकि, यह अटकलें अभी शुरुआती चरण में है।