1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भाजपा सांसद रवि किशन ने लिखा लोकसभा स्पीकर को पत्र, दानिश अली के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

भाजपा सांसद रवि किशन ने लिखा लोकसभा स्पीकर को पत्र, दानिश अली के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

भाजपा नेताओं की तरफ से भी बसपा सांसद दानिश अली पर आरोप लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही कई भाजपा सांसदों ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखा है। वहीं, अब गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखाकर दानिश अली पर कार्रवाई की मांग की है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद में चंद्रयान-3 की उपलब्धियों पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर अर्मादित टिप्पणी की थी। भाजपा सांसद के इस टिप्पणी के बाद देशभर में सियासी पारा बढ़ गया। विपक्षी दलों के नेताओं ने भाजपा सांसद पर कार्रवाई की मांग करते हुए उन्हें घेरने की कोशिश करने लगे।

पढ़ें :- सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद दानिश अली के जल्द कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

हालांकि, भाजपा नेताओं की तरफ से भी बसपा सांसद दानिश अली पर आरोप लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही कई भाजपा सांसदों ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखा है। वहीं, अब गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखाकर दानिश अली पर कार्रवाई की मांग की है।

पढ़ें :- सांसदों के निलंबन क बाद बढ़ा सियासी पारा, दानिश अली बोले-‘Pass’ जारी करने वाले को बचाया जा रहा है

उन्होंने कहा कि, अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की जाती है तो दानिश अली के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। मैं यहां रमेश विधूड़ी के दिए बयान का समर्थन नहीं करता हूं। लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई इसलिए होनी चाहिए क्यों कि उन्होंने मेरे ऊपर भी अभद्र टिप्पणी की थी। उन्होंने मेरे परिवार पर टिप्पणी की, मैं जब जनसंख्या नियंत्रण विधेयक पर चर्चा कर रहा था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...