HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बीजेपी सरकार से हट जाए, तीन महीने में जातीय जनगणना करके दिखाएं समाजवादी लोग : अखिलेश यादव

बीजेपी सरकार से हट जाए, तीन महीने में जातीय जनगणना करके दिखाएं समाजवादी लोग : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के साथ ही सूट बूट वालों को भी धोखा दे रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि " A friend in need is a friend indeed. आज देश के एक उद्योगपति को भारतीय जनता पार्टी की मित्रता की ज़रूरत है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के साथ ही सूट बूट वालों को भी धोखा दे रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि ” A friend in need is a friend indeed. आज देश के एक उद्योगपति को भारतीय जनता पार्टी की मित्रता की ज़रूरत है।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत से पिछड़े, दलित, आदिवासी जिन्हें संविधान से जो अधिकार मिले इस सरकार ने नहीं दिए। इस सरकार को ये बताना चाहिए कि जो विश्वविद्यालयों के कुलपति बने खासकर यूपी के उसमें कितने दलित और पिछड़े हैं? जो लोग कहते हैं कि जातीय जनगणना नहीं हो सकती, सरकार से हट जाएं। तीन महीने में अगर जातीय जनगणना न करके दिखाएं समाजवादी लोग तो बताइएगा।

पढ़ें :- Video-सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, भाजपा को बताया एक हिंदू आतंकवादी संगठन, ये लोग देश को करना चाहते बर्बाद

भाजपा के लोग धर्म के साइंटिस्ट हैं तो बताए कि शूद्र कौन होता है?

अखिलेश यादव ने कहा कि ये देश का बड़ा सवाल है, एक दिन में समझने से नहीं होगा। अगर आप महाभारत पढ़ोगे तो दानवीर कर्ण के साथ क्या हुआ, कर्ण को कितना अपमानित होना पड़ा। भाजपा के लोग धर्म के साइंटिस्ट हैं तो बताए कि शूद्र कौन होता है?

पढ़ें :- बिजली कटी, एक करोड़ 91 लाख का लगा जुर्माना...जिया उर रहमान बर्क की बढ़ी मुश्किलें, सपा सांसद बोले-यह वक़्त भी गुज़र जाएगा

यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जितनी भी मेट्रो बन रही है, आगरा, लखनऊ, कानपुर, नोएडा , ग़ाज़ियाबाद में, ये समाजवादियों की देन है। अगर समाजवादियों ने उस समय में मेट्रो न दी होती तो ये सरकार इस काम को भी न कर पाती।

“एक तरफ तो आप उद्योगपतियों को बजट न देकर भगा रहे हैं, और एक तरफ आप उद्योगपतियों को लेने जा रहे स्वागत कर रहे। भाजपा की ये बात समझ नहीं आ रही।”यादव ने कहा कि मैं यमुना के किनारे की तस्वीर देखता हूं, वहां भैंसे घूम रहीं, यमुना में पानी नहीं। डिजॉल्व ऑक्सीजन कम होने से मछली मरने लगी है।

पढ़ें :- UP Legislature Session : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सपा विधायकों ने जमकर की नारेबाजी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...