भाजपा सरकार ने पहली सूची जारी कर विपक्षियों को करारा जवाब दिया है। पहली सूची में पार्टी की 107 नामों में भी कोई मुस्लिम चेहरा नही दिखा। यह बात भगवा एजेंडे को आगे बढ़ने का संकेत दे रहा। वहीं बेहतर चुनावी ओपनिंग के लिए पार्टी ने योगी, केशव सहित अपने कई फायरब्रांड और हैवीवेट चेहरों को भी बरकरार रखा है
UP ELECTION 2022 : भाजपा BJP सरकार ने पहली सूची जारी कर विपक्षियों को करारा जवाब दिया है। पहली सूची में पार्टी की 107 नामों में भी कोई मुस्लिम चेहरा नही दिखा। यह बात भगवा एजेंडे (saffron agenda) को आगे बढ़ने का संकेत दे रहा। वहीं बेहतर चुनावी ओपनिंग (opening) के लिए पार्टी ने योगी, केशव सहित अपने कई फायरब्रांड और हैवीवेट (Firebrand and Heavyweight) चेहरों को भी बरकरार रखा है।
सोशल इंजीनियरिंग के जरिए पकड़ी सफलता
साल 2014 में भाजपा ने यूपी में सफलता की राह सोशल इंजीनियरिंग (social engineering) के जरिए पकड़ी थी। इस बार भी पार्टी उसी आजमाए हुए फार्मूले पर आगे बढ़ी है। वहीं आधी आबादी के मजबूत वोट बैंक को इस बार भी जोड़े रखने को भाजपा ने 10 महिलाओं को टिकट दिए हैं।
पहली सूची में 107 नामों का किया ऐलान
भाजपा ने पहली सूची में 107 नामों का ऐलान किया। हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर शहर सीट छठवें और उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य की प्रयागराज का सिराथू सिट का चुनाव पांचवें चरण में है। मगर शुरुआत से ही माहौल बनाने को इन दोनों भारी-भरकम नामों का ऐलान किया गया है।
पिछड़ों, दलितों और महिलाओं को मिला 66 फीसदी टिकट
भाजपा सरकार ने विरोधियों की बोलती बंद करते हुए, 66 फीसदी टिकट पिछड़ों, दलितों और महिलाओं को दिया है और साथ ही 44 टिकट पिछड़ी जाति से आने वालों को दिए गए हैं।