1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. नागपुर से जबलपुर गई BJP की महिला नेता सना खान हुई गायब, मचा हड़कंप

नागपुर से जबलपुर गई BJP की महिला नेता सना खान हुई गायब, मचा हड़कंप

महाराष्ट्र के नागपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महिला नेता सना खान के अचानक गायब होने से हड़कंप मचा हुआ है। सना एक अगस्त को अपने परिचित व्यक्ति से मिलने जबलपुर गई थी, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी। वह जिस व्यक्ति से मिलने गई थी, वह व्यक्ति आपराधिक प्रवृत्ति का है। ऐसे में घरवाले अब किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। वहीं, इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नागपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महिला नेता सना खान के अचानक गायब होने से हड़कंप मचा हुआ है। सना एक अगस्त को अपने परिचित व्यक्ति से मिलने जबलपुर गई थी, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी। वह जिस व्यक्ति से मिलने गई थी, वह व्यक्ति आपराधिक प्रवृत्ति का है। ऐसे में घरवाले अब किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। वहीं, इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है।

पढ़ें :- Maharashtra News : Maha Vikas Aghadi ने सीट बंटवारे का किया एलान, जानें कौन-कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव

जानकारी के मुताबिक,सना बीजेपी (BJP) के अल्पसंख्यक सेल से जुड़ी थी। घरवाले सना के गायब होने के लिए जबलपुर (Jabalpur) के अपराधी अमित उर्फ पप्पू साहू को जिम्मेदार बता रहे हैं। वहीं, पप्पू भी गायब है। घरवालों के मुताबिक, सना 1 अगस्त की रात पप्पू से मिलने जबलपुर गई थी। अगले दिन यानि 2 अगस्त की सुबह मां से बातचीत भी की थी। उसने मां को बताया था कि वह जबलपुर पहुंच गई है, लेकिन जब शाम को मां ने उसे कॉल लगाया तो उसका फोन बंद आ रहा था।

सना के परिजन परेशान

सना से किसी भी प्रकार का संपर्क नहीं हो रहा है। उसके घरवाले परेशान हैं। उनके मुताबिक, पप्पू को भी कॉल लगाया गया, तब उसने बताया कि सना के साथ उसका विवाद हो गया था, वह उससे बात करके वापस लौट गई थी। वहीं, अब नागपुर के मनकापुर पुलिस (Mankapur Police) में घरवालों ने सना के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है।

जबलपुर में ढाबा चलाता है पप्पू

पढ़ें :- प्रकाश अंबेडकर ने महाराष्ट्र में MVA से तोड़ा नाता, घोषित किए 9 उम्मीदवार

पप्पू जबलपुर (Jabalpur)  में ढाबा चलाता है। उसके खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज है। साथ ही वह शराब तस्करी से भी जुड़ा रहा है। सना के परिजनों ने बताया कि पैसो की लेनदेन को लेकर एक विवाद चल रहा था, जिसे सेटल करने के लिए पप्पू ने सना को जबलपुर (Jabalpur) बुलाया था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक,लापता भाजपा (BJP)कार्यकर्ता की उम्र 40 वर्ष है। उसकी खोजबीन की जा रही है।

सना की तलाश के लिए जबलपुर पहुंची पुलिस

महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने सना की तलाश के लिए एमपी पुलिस (MP Police) की मदद ली है। मनकापुर पुलिस (Mankapur Police) जबलपुर भी पहुंची है, लेकिन वहां भी सना का कोई पता नहीं चल पाया है। ऐसी भा जानकारी सामने आई है कि एक माह पहले साहू ने सना को मर्डर की धमकी दी थी।

 

 

पढ़ें :- प्रेमिका को कार से कुचलने का मामले में चौतरफा घिरे IAS के बेटे, जांच के लिए गठित हुई SIT

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...