जर्मन लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ने भारत में X4M को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 96.20 लाख रुपए के प्राइस पर उतारा है।
BMW launches X4M launch : जर्मन लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ने भारत में X4M को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 96.20 लाख रुपए के प्राइस पर उतारा है। 96.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर, यह लक्जरी स्पोर्ट्स एसयूवी सीमित संख्या में बेची जाएगी और इसे विशेष रूप से बीएमडब्ल्यू ऑनलाइन शॉप पर बुक किया जा सकता है। वाहन पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में उपलब्ध होगा।
इसके एक्सटीरियर में किडनी ग्रिल, हेडलाइट्स, 20 इंच M अलॉय व्हील्स, M Sport बैज दिया है। वही इसका इंटीरियर काफी स्पोर्टियर है। केबिन में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नई अपल्होस्ट्री, थ्री- जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी हैं।
शक्तिशाली 3.0-लीटर टर्बो इनलाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस, बीएमडब्ल्यू एक्स4 एम40आई 1,900 – 5,000 आरपीएम पर 360 एचपी की पावर और 500 एनएम का अधिकतम टॉर्क देता है।ट्रांसमिशन के लिए इसे 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इससे 4.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार मिलेगी।