HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. निकाय चुनाव:भारत-नेपाल सीमा 48 घंटे के लिए सील

निकाय चुनाव:भारत-नेपाल सीमा 48 घंटे के लिए सील

निकाय चुनाव : भारत-नेपाल सीमा 48 घंटे के लिए सील

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::निकाय चुनाव को लेकर भारत-नेपाल की सोनौली व ठूठीबारी सीमा को मतदान से 48 घंटे पहले मंगलवार की शाम पांच बजे सील कर दिया गया। इसके साथ ही पगडंडी रास्तों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। एसएसबी के साथ नेपाल आर्म्ड फोर्स संयुक्त पैट्रोलिंग कर रही है। सीमा पर आवाजाही रोक दी गई है। मालवाहकों और इमरजेंसी सेवा की गाड़ियों को आने-जाने की अनुमति रहेगी।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

चुनाव में असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए भारत-नेपाल सीमा सील की गई है। दोनों देशों के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में इसका निर्णय पहले ही लिया जा चुका था। पुलिस व एसएसबी के जवानों ने जिले की 82 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा की चौकसी बढ़ा दी है। इस दौरान मालवाहकों को आने-जाने दिया जाएगा।

इनको रहेगी आवागमन की अनुमति

सीमा सील होने के दौरान भारत-नेपाल के अलावा तीसरे देश के नागरिकों को सीमा से आने जाने-जाने अनुमति मिलेगी। पर्यटक बसों, अन्य राज्यों के या जिन पर्यटक बसों का पहले से तीर्थ स्थानों पर जाने का कार्यक्रम तय है, उन्हें आने-जाने दिया जाएगा। एंबुलेंस, फायर सर्विस, सेना के वाहन और इमरजेंसी वाहनों को आने-जाने की अनुमति रहेगी। भारत-नेपाल के नागरिकों को इमरजेंसी में आने-जाने दिया जाएगा। छात्रों, मरीज, पर्यटक, ट्रेन टिकट, प्लेन टिकट, शादी के वाहनों आदि को शादी कार्ड दिखा कर आने-जाने दिया जाएगा। सीमा सील होने के दौरान आईडी दिखाकर आने-जाने का कारण दस्तावेज सहित बताना होना। भारतीय व नेपाली कस्टम एजेंटों को सीमा से आने-जाने की अनुमति होगी। उनका अपना कस्टम का आईडी साथ रखना होगा।

सीमा पर फंसे सैकड़ों लोग

पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी

यूपी में निकाय चुनाव के कारण सीमा सील होने की सही जानकारी अनेक प्रांतों के लोगों को न रहने से उन्हें परेशानी हो रही है। मंगलवार की शाम दोनों ओर सैकड़ों लोग फंस गए। इसके कारण एक बार अफरातफरी की स्थिति मच गई। प्रशासन ने सख्त हिदायत देकर फंसे लोगों को सीमा से आने-जाने की अनुमति दी। चौकी इंचार्ज सोनौली अंकित सिंह ने कहा कि सीमा सील कर दी गई है। अब मतदान की समाप्ति तक किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं होगी।

होटलों की बुकिंग कैंसल

सीमा सील होने से बहुत लोगों ने नेपाल में होटलों की बुकिंग कैंसिल करा दी है। टूर एंड ट्रैवेल एजेंट बेलहिया के श्रीचंद गुप्ता ने बताया कि सीमा सील होने की सही जानकारी न होने के कारण अपने वाहनों से आने वाले पर्यटक सबसे ज्यादा परेशान हैं। पर्यटक बसों को तो एंट्री मिलेगी, लेकिन प्राइवेट वाहनों को एंट्री न मिलने के कारण लोग बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं।

दिनेश कुमार मिश्रा, एसडीएम, नौतनवा ने बताया निकाय चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा 48 घंटे तक सील रहेगी। बेवहज आने-जाने वालों और पैदल यात्रियों के लिए सीमा पूरी तरह से बंद रहेगी।

पढ़ें :- Heartbreaking video: आगरा में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बंपर में फंसे दो युवकों को घसीटता रहा ड्राइवर, नही लगाई ब्रेक
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...