अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भारतीय फिल्मों के उन चुनिंदा सितारों में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। बॉलीवुड से लेकर सामाजिक एवं राजनीतिक हर मुद्दे पर वो अपने विचार रखते हैं। इतना ही नहीं अपने पिता की कविताएं एवं अपनी लिखी लाइनें भी वो यहां शेयर करते हैं।
मुंबई : अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड से लेकर सामाजिक एवं राजनीतिक हर मुद्दे पर वो अपने विचार रखते हैं। इतना ही नहीं अपने पिता की कविताएं एवं अपनी लिखी लाइनें भी वो यहां शेयर करते हैं।
वहीं उनकी पोस्ट में कुछ गलती हो जाए तो उनके प्रशंसक उनमें सुधार की भी सलाह देते हैं, अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) से हाथ जोड़ कर एक गुजारिश की है।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्विटर पर पिछली रात एक पोस्ट किया। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का ये पोस्ट ट्विटर के मालिक के नाम है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘अरे, ट्विटर के मालिक भैया ये ट्विटर पे एक एडिट बटन भी लगा दो प्लीज!!! बार बार जब ग़लती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा ट्वीट, डिलीट करना पड़ता है तथा ग़लत ट्वीट को ठीक कर के, फिर से छापना पड़ता है। हाथ जोड़ रहे हैं।’
T 4622 – अरे, Twitter मालिक भैया , ये Twitter पे एक Edit button भी लगा दो please !!!
बार बार जब ग़लती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा Tweet, delete करना पड़ता है, और ग़लत Tweet को ठीक कर के, फिर से छापना पड़ता है ।
हाथ जोड़ रहे हैं 🙏— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 19, 2023
पढ़ें :- Zakir Hussain Death: तबला उस्ताद के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, स्टार्स ने जताया शोक
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट की जमकर चर्चा हो रही है। वहीं उनके कुछ प्रशंसक उन्हें सलाह भी दे रहे है। एक ने लिखा, ‘थोड़ा सतर्क होकर ट्वीट किया कीजिए।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘गलती ना हो इसका ध्यान रखें,’ बता दें, अमिताभ बच्चन ने ये ट्वीट 19 अप्रैल को देर रात 11:13 मिनट पर किया था।