बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार यूसुफ हुसैन (Yusuf Hussain) का बीते कल यानी शुक्रवार देर रात निधन हो गया। इस बात की पुष्टि उनके दामाद, डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने मे की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए हंसल मेहता काफी इमोशनल नजर आए।
Yusuf Hussain passed away: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार यूसुफ हुसैन (Yusuf Hussain) का बीते कल यानी शुक्रवार देर रात निधन हो गया। इस बात की पुष्टि उनके दामाद, डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने मे की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए हंसल मेहता काफी इमोशनल नजर आए। उन्होने इस नोट में यूसुफ हुसैन (Yusuf Hussain) के निधन की पुष्टि की है।
आपको बता दें, हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने एक नोट में यह बात बताई है। उन्होंने बताया कि, कैसे करियर के शुरूआती दिनों में यूसुफ हुसैन ही उनका सहारा बने थे। हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने यूसुफ (Yusuf Hussain) को याद करते हुए एक नोट लिखा है जिसमे उन्होंने कहा है कि, ‘वह मेरे ससुर नहीं बल्कि पिता थे। वह खुद एक जिंदगी थे अगर जिंदगी जिंदा होती वह शायद उनके रुप में होती। आज वह चले गए हैं। वह स्वर्ग में सभी लड़कियों को दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की और हर आदमी को सबसे हसीन नौजवान बता सकें और आखिरी में कहें- लव यू, लव यू। युसूफ साहब मैं आपके इस नए जीवन का ऋणी हूं। मैं आज अनाथ हो गया हूं।
RIP Yusuf Husain. pic.twitter.com/laP0b1U732
— Hansal Mehta (@mehtahansal) October 29, 2021
जिंदगी कभी पहले जैसी नहीं रहेगी। मैं आपको बहुत मिस करुंगा। मेरी उर्दू हमेशा टूटी हुई रहेगी और हां- लव यू, लव यू, लव यू।’ आगे हंसल मेहता (Hansal Mehta) लिखा है- ‘मैंने शाहिद के दो शेड्यूल कंप्लीट कर लिए थे और हम फंस गए थे। मैं परेशानी में था। मेरा फिल्ममेकर का करियर लगभग खत्म होने वाला था। वह मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा मेरे पास फिक्स्ड डिपोजिट और अगर तुम परेशानी में हो तो ये मेरे किसी काम की नहीं है। उन्होंने चेक मुझे दिया और शाहिद पूरी हो गई। वह थे युसूफ हुसैन।’