बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी की मां Jerbanoo Irani का निधन हो गया। एक्टर ने बताया कि उनकी मां ने सोते हुए नींद में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वें 94 साल की थी और एक्टर के लिए ओ उनकी माता-पिता दोनों ही थी।
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी की मां Jerbanoo Irani का निधन हो गया। एक्टर ने बताया कि उनकी मां ने सोते हुए नींद में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वें 94 साल की थी और एक्टर के लिए ओ उनकी माता-पिता दोनों ही थी।
अपनी मां के अचानक निधन से वो बेहद दुखी हैं, एक्टर ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखकर अपने दुख को सभी के साथ शेयर किया है। बोमन ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां की तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि किस तरह से बचपन से ही उनकी मां ने उनका ख्याल रखा और उनकी हर ख्वाहिशों का ख्याल रखा।
उन्होंने बताया कि उनकी मां को लजीज पकवान और गानें सुनना बेहद पसंद था और साथ ही वो इंटरनेट पर बखूभी इस्तेमाल कर लेती थी।”
View this post on Instagram
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
बोमन ने खुलासा करते हुए बताया कि निधन से एक रात पहले मां ने उनसे मलाई कुल्फी आइसक्रीम और आम मांगा था। अपनी मां के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त करते हुए एक्टर ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। एक्टर के मां के निधन की खबर मिलने के बाद रितेश देशमुख, मौनी रॉय, विवेक ओबेरॉय, कीर्ति खरबंदा समेत कई सारे सेलिब्रिटीज ने उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को संतावना दी।