HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. बॉक्सिंग के कोच ओपी भारद्वाज का निधन जिन्हे मिला था, मुक्केबाजी में पहला द्रोणाचार्य अवॉर्ड

बॉक्सिंग के कोच ओपी भारद्वाज का निधन जिन्हे मिला था, मुक्केबाजी में पहला द्रोणाचार्य अवॉर्ड

राहुल गांधी को बॉक्सिंग सिखाने वाले गुरु ओपी भारद्वाज का शुक्रवार को 82 साल की उम्न में निधन हो गय। उन्होंने 2008 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कुछ महीनों तक बॉक्सिंग की शिक्षा दी थी। इन्हे मुक्केबाजी में पहला द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिला था।

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

भारतीय बॉक्सिंग जगत के लिए बुरी खबर है। इस खेल में पहला द्रोणाचार्य अवॉर्ड हासिल करने वाले कोच ओपी भारद्वाज( OP Bhardwaj Dies) का लंबी बीमारी के कारण शुक्रवार को नधन हो गय। वो 82 साल के थे। उनकी पत्नी संतोष की भी 10 दिन पहले ही बीमारी के कारण मौत हो गई थी। पूर्व मुक्केबाजी कोच और भारद्वाज के पारिवारिक मित्र टीएल गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों के कारण ओपी भारद्वाज पिछले दिनों से काफी बीमार थे। और अस्पताल में भर्ती थे. पत्नी के निधन से भी उन्हें आघात पहुंचा था।

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

ओपी भारद्वाज को 1985 में द्रोणाचार्य पुरस्कार मिला था 

भारद्वाज को 1985 में बालचंद्र भास्कर भागवत (कुश्ती) और ओएम नांबियार (एथलेटिक्स) के साथ कोचिंग के सबसे बड़े द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने 2008 में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भी दो महीने तक मुक्केबाजी के गुर सिखाए थे। भारद्वाज 1968 से 1989 तक भारतीय राष्ट्रीय मुक्केबाजी टीम के कोच थे। भारद्वाज पाटियाला के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (NIS) में पहले चीफ इंस्ट्रक्टर थे। पूर्व मुक्केबाजी कोच और भारद्वाज के पारिवारिक मित्र टीएल गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों के कारण ओपी भारद्वाज पिछले दिनों से काफी बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे। पत्नी के निधन से भी उन्हें आघात पहुंचा था बॉक्सिंग के पूर्व नेशनल कोच जीएस संधू ने भी ओपी भारद्वाज के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मैं एनआईसी पटियाला में उनके शुरुआती छात्रों में से एक था।

जीएस संधू ने कहा की भारद्वाज जी से बड़ी गहरी दोस्ती थी। मैं छात्र रहने के साथ ही उनके साथ काम भी कर चुका था। उन्होंने देश में बॉक्सिंग की नींव रखी थी। वो ट्रेनिंग के दौरान खड़े होकर सिर्फ निर्देश नहीं देते थे। वो हमेशा खिलाड़ियों की मदद के लिए तैयार रहते थ। वो ट्रेनिंग के दौरान खड़े होकर सिर्फ निर्देश नहीं देते थे, बल्कि मुक्केबाजों के साथ खुद दौड़ते थ। ये खाश गुण था उनमे , जिसे मैंने सीखा था।

पढ़ें :- IND vs JPN: आज विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया; जानें- कब और देख पाएंगे मैच
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...