HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Army Dog Axel ने आतंकियों से लोहा लेते हुए गंवाई जान,आतंकियों ने उस पर झोंक दी फायरिंग , लगी थी 3 गोलियां

Army Dog Axel ने आतंकियों से लोहा लेते हुए गंवाई जान,आतंकियों ने उस पर झोंक दी फायरिंग , लगी थी 3 गोलियां

भारतीय सेना (Indian Army) के डॉग AXEL की बीती रात जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक एंटी टेरिरेस्ट ऑपरेशन (Anti Terrorist Operation) के दौरान 3 गोलियां लगने से मौत हो गई। दो वर्षीय AXEL आर्मी डॉग यूनिट में तैनात था । राष्ट्रीय राइफल्स 29 यूनिट के साथ मिशन पर गया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

जम्मू-कश्मीर । भारतीय सेना (Indian Army) के डॉग AXEL की बीती रात जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक एंटी टेरिरेस्ट ऑपरेशन (Anti Terrorist Operation) के दौरान 3 गोलियां लगने से मौत हो गई। दो वर्षीय AXEL आर्मी डॉग यूनिट में तैनात था । राष्ट्रीय राइफल्स 29 यूनिट के साथ मिशन पर गया था।

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

भारतीय सेना (Indian Army) के मुताबिक इस एंटी टेरर ऑपरेशन (Anti Terrorist Operation) में 2 डाॅग्स शामिल थे। ऑपरेशन की शुरुआत में बिल्डिंग क्लीयरेंस के लिए पहले BALAJI नाम के डाॅग को भेजा गया। बिल्डिंग काॅरिडोर को सैनिटाइज करने के बाद डाॅग AXEL को भेजा गया। आतंकियों ने उस पर फायरिंग झोंक दी, जिसमें उसकी मौत हो गई।

AXEL ने शनिवार को 29 राष्ट्रीय राइफल्स के साथ तैनाती के दौरान जम्मू-कश्मीर में एक एंटी टेरर ऑपरेशन में गोली लगने के बाद अपनी जान गंवा दी। राष्ट्रीय राइफल्स के एक अधिकारी ने बताया कि AXEL की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में 10 से अधिक घाव और फीमर के फ्रैक्चर का पता चला है। इस मुठभेड़ में AXEL के अलावा 3 सुरक्षाबल घायल हुए तो वहीं 1 आतंकी ढेर हुआ।

पढ़ें :- Jammu and Kashmir: श्रीनगर में संडे बाजार में ग्रेनेड से हमला, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल

आतंकियों ने AXEL पर उस समय गोलियां चलाईं, जब वह उनके ठिकाने का पता लगाने के लिए भेजा गया था। गोली लगने के बाद AXEL ने 15 सेकंड के लिए कुछ हलचल दिखाई और फिर जमीन पर गिर गया। ऑपरेशन खत्म होने के बाद उसका शव बरामद किया गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...