HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Breakfast Special: ब्रेकफास्ट में बनाये टेस्टी और पौष्टिक Makhana Dosa, जानिए रेसिपी

Breakfast Special: ब्रेकफास्ट में बनाये टेस्टी और पौष्टिक Makhana Dosa, जानिए रेसिपी

सुबह का नाश्ता टेस्टी होने के साथ- साथ फायदेमंद भी होना बेहद आवश्यक है । क्यूंकि इससे आपकी सेहत अच्छी रहती है। साथ ही आपके स्वास्थ को भी कोई हानि नहीं पहुंचेगी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Breakfast Special Makhana Dosa:  सुबह का नाश्ता टेस्टी होने के साथ- साथ फायदेमंद भी होना बेहद आवश्यक है । क्यूंकि इससे आपकी सेहत अच्छी रहती है। साथ ही आपके स्वास्थ को भी कोई हानि नहीं पहुंचेगी। आप अच्छा महसूस भी करेंगे। इसलिए आज हम आपके लिए Makhana Dosa की आसान और बेहतरीन नाश्ता की रेसिपी लेकर आये हैं।

पढ़ें :- Healthy and tasty Breakfast: सिर्फ आटे और सूजी से तैयार करें ये हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट

Makhana Dosa

आपको बता दें की मखाने में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल, कैल्शियम, मैग्नीशियम और प्रोटीन जैसे कई गुण पाए जाते हैं। इतना ही नहीं मखाने में कैलोरी की मात्रा बहुत कम पाई जाती है। जिसकी वजह से लोग इसे अपनी वेट लॉस जर्नी में भी शामिल करते हैं।

Makhana Dosa

मखाना डोसा रेसिपी की सामग्री

पढ़ें :- Healthy Breakfast: प्रोटीन से भरपूर साबूत मूंग की दाल का ऐसे बनाएं सलाद, खाने से होते है कई गजब के फायदे

1 कप भुना हुआ मखाना
1/2 छोटा चम्मच फ्रूट सॉल्ट
1/2 कप गाढ़ी खट्टी दही
1/2 कप चावल का आटा
1 कप सूजी
नमक (स्वादानुसार)

मखाना डोसा बनाने की विधि

सबसे पहले एक बाउल ले उस में मखाना, रवा (सूजी), भीगे हुए चावल, दही, 1 कप पानी और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह मिला कर 10 से 12 मिनट के लिए रख दें।उसके बाद इस पेस्ट को 1/2 कप पानी के साथ इसे मिक्सी में पीसकर चिकना घोल बनाये।

Makhana Dosa

फिर डोसा बनाने के लिए बटर को प्याले में निकाल कर उसमे ईनो डालकर मिक्स कर लें। ये बैटर फूलने के लिए रख दें अब इसे एक नॉन स्टिक गर्म तवे पर तेल को ग्रीस करके डालें।

पढ़ें :- Poha Uttapam: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें पोहा उत्तपम, सुबह सुबह की जल्दी में झटपट होगा बनकर तैयार

इसके बाद तवे पर 2 चम्मच बैटर डालें और एक तरफ से गोल घुमाते हुए फैलाएं और फिर दूसरी तरफ पलट दें। इस तरह से मखाना डोसा तैयार हो जाएगा। अब आप मखाना डोसा को सांभर और चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...