HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Breaking- ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम फेल, कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर असर

Breaking- ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम फेल, कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर असर

ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (Air Traffic Control System) फेल हो गया है, इसके चलते एयर स्पेस को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि नेटवर्क में खामी की वजह से फ्लाइटों के आवागमन पर भी असर पड़ा है। स्कॉटिश एयरलाइन लोगानेयर (Scottish airline Loganair) ने कहा कि यूके (UK) के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (Air Traffic Control) के कंप्यूटर सिस्टम में नेटवर्क संबंधी खामी पाई गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (Air Traffic Control System) फेल हो गया है, इसके चलते एयर स्पेस को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि नेटवर्क में खामी की वजह से फ्लाइटों के आवागमन पर भी असर पड़ा है। स्कॉटिश एयरलाइन लोगानेयर (Scottish airline Loganair) ने कहा कि यूके (UK) के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (Air Traffic Control) के कंप्यूटर सिस्टम में नेटवर्क संबंधी खामी पाई गई है। साथ ही अलर्ट जारी किया गया है कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स (International Flights) में देरी हो सकती है।

पढ़ें :- Earthquake News: दक्षिण-पश्चिमी जापान में भूकंप के तेज झटके, सुनामी की चेतावनी

एक प्रवक्ता ने कहा कि हम एक तकनीकी समस्या का सामना कर रहे हैं और सुरक्षा बनाए रखने के लिए ट्रैफिक के आवागमन को रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि इंजीनियर इस टेक्निकल खामी को ढूंढने और उसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल एयर ट्रैफिक सर्विसेज (National Air Traffic Services) ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए माफी मांगते हुए कहा है कि हम जल्द से जल्द इसे सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि NATS की ओर से इस बारे में कोई और जानकारी नहीं दी कि इसका कारण क्या है या इसे ठीक करने में कितना समय लगेगा।

पढ़ें :- सीएम नीतीश कुमार को चंद सेकेंड्स भी मीडिया में बोलने नहीं देते अधिकारी और मंत्री : तेजस्वी यादव

स्कॉटिश एयरलाइन लोगानेयर (Scottish airline Loganair) और ईज़ीजेट दोनों ने यात्रियों को चेतावनी दी है कि फ्लाइट्स के आवागमन में देरी हो सकती है। एक यात्री ने कहा कि वह बुडापेस्ट एयरपोर्ट (Budapest Airport) के रनवे पर एक विमान में थीं, लेकिन हमें अभी बताया गया कि यूके का एयर स्पेस बंद है, यहां 12 घंटे तक रुकना पड़ सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...