टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अक्षर पटेल की जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज ही ये फैसला लिया है कि टीम में शार्दुल को अक्षर की जगह शामिल किया जायेगा। टी20 वर्ल्ड कप में भारत को अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।
नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अक्षर पटेल की जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज ही ये फैसला लिया है कि टीम में शार्दुल को अक्षर की जगह शामिल किया जायेगा। टी20 वर्ल्ड कप में भारत को अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। शार्दुल को इसलिए मुख्य टीम में शामिल किया गया है क्योंकि टीम में पहले से ही शामिल हार्दिक पांडया के साथ गेंदबाजी को लेकर कुछ समस्याएं हैं। बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने टीम मैनेजमेंट (Team Managment) के साथ काफी लंबी चर्चा के बाद शार्दुल को मुख्य टीम में शामिल किया है। 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहे ऑलराउंडर अक्षर पटेल अब स्टैंड-बाय खिलाड़ियों की लिस्ट में होंगे। अक्षर को रवींद्र जडेजा की जगह कवर के तौर पर स्टैंड बाई खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है।