नए साल 2022 से पहले यूपी पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बड़े तोहफे का एलान किया है। अब यूपी पुलिस के निरीक्षक, उपनिरीक्षक, लिपिक संवर्ग, मुख्य आरक्षी और आरक्षी पद के सभी कर्मचारियों के पौष्टिक आहार भत्ते में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा पुलिस व पीएसी के फील्ड ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को हर साल दो हजार रुपये सिम भत्ता दिया जाएगा।
लखनऊ। नए साल 2022 से पहले यूपी पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बड़े तोहफे का एलान किया है। अब यूपी पुलिस के निरीक्षक, उपनिरीक्षक, लिपिक संवर्ग, मुख्य आरक्षी और आरक्षी पद के सभी कर्मचारियों के पौष्टिक आहार भत्ते में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा पुलिस व पीएसी के फील्ड ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को हर साल दो हजार रुपये सिम भत्ता दिया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के शिक्षा विभाग में तैनात रसोइयों के मानदेय में 500 और अंशकालिक अनुदेशकों के मानदेय में दो हजार रुपये बढ़ाने का आदेश जारी किया है। इसके अलावा रसोइयों को सालभर में दो साड़ियां, एप्रन और हेड कैप के लिए भी धनराशि दी जाएगी। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने ट्विट कर दी है।
राजधानी लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत रसोइयों तथा अंशकालिक अनुदेशकों से संवाद… https://t.co/4m6KFtPNcY
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 29, 2021