1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Breaking- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की कोशिश नाकाम, मार गिराए गए ड्रोन, क्रेमलिन ने किया दावा

Breaking- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की कोशिश नाकाम, मार गिराए गए ड्रोन, क्रेमलिन ने किया दावा

रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) की हत्या का प्रयास किया है। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि यूक्रेन ने मंगलवार रात क्रेमलिन पर ड्रोन हमला किया गया है। इसका मकसद राष्ट्रपति पुतिन की हत्या करना था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मॉस्को। रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) की हत्या का प्रयास किया है। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि यूक्रेन ने मंगलवार रात क्रेमलिन पर ड्रोन हमला किया गया है। इसका मकसद राष्ट्रपति पुतिन की हत्या करना था। मॉस्को के निवासियों ने भी स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे के बाद क्रेमलिन (Kremlin) की दीवारों के पीछे विस्फोटों की आवाज सुनी थी। इसके बाद क्रेमलिन के ऊपर आसमान में धुआं उठता दिखाई दिया था। एक स्थानीय टेलीग्राम चैनल ने स्थानीय निवासियों के रिकॉर्ड किए गए वीडियो फुटेज को भी शेयर किया है। हालांकि, इस हमले में यूक्रेन के हाथ की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है।

पढ़ें :- Ukraine ने काला सागर में ड्रोन ने रूसी जहाज पर किया हमला, 1300 टन वजनी युद्धपोत पानी में डूबा

रूसी समाचार एजेंसी तास ने बताया कि क्रेमलिन ने धमकी दी है कि रूस जहां और जब उचित समझे, जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। क्रेमलिन ने इस घटना को सुनियोजित आतंकवादी हमला और रूस के राष्ट्रपति की हत्या का प्रयास करार दिया है। रूसी अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन ने दो ड्रोन के जरिए क्रेमलिन को निशाना बनाने का प्रयास किया था। दोनों ड्रोन को मार गिराया गया है। इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

पढ़ें :- Alexey Navalny Death : परिवार को सौंपा गया एलेक्सी नवलनी का शव , जेल में हुई थी हफ्ते पहले मौत

हमले के वक्त क्रेमलिन में नहीं थे पुतिन

रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा है कि ड्रोन हमले के वक्त राष्ट्रपति पुतिन क्रेमलिन में मौजूद नहीं थे। पेसकोव ने यह नहीं बताया कि पुतिन उस वक्त कौन सी जगह पर मौजूद थे? क्रेमलिन ने बताया कि इस ड्रोन हमले से पुतिन के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ा है। वह पूर्व निर्धारित समय और योजना के अनुसार अपने काम को जारी रखे हुए हैं। इस ड्रोन हमले की कोशिश विक्ट्री डे की पूर्व संध्या पर की गई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...