भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता (Former spokesperson of Bharatiya Janata Party) नूपुर शर्मा (Nupur Sharma ) का समर्थन करने पर नागपुर के एक शिवसेना नेता (Shiv Sena Leader) को धमकी दी गई है। शिवसेना नेता लॉरेंस ग्रेगरी (Shiv Sena Leader Lawrence Gregory) को भेजी गई धमकी भरी चिट्ठी में कहा गया है कि ‘काफिर अब तेरी गर्दन उतारी जाएगी।’
नागपुर। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता (Former spokesperson of Bharatiya Janata Party) नूपुर शर्मा (Nupur Sharma ) का समर्थन करने पर नागपुर के एक शिवसेना नेता (Shiv Sena Leader) को धमकी दी गई है। शिवसेना नेता लॉरेंस ग्रेगरी (Shiv Sena Leader Lawrence Gregory) को भेजी गई धमकी भरी चिट्ठी (Threatening Letter)में कहा गया है कि ‘काफिर अब तेरी गर्दन उतारी जाएगी।’
बीते दिनों सहारनपुर (Saharanpur) से यूपी एसटीएफ (UP ATS ) ने जैश-ए-मुहम्मद (Jaish-e-Muhammad) और तहरीक-ए-तालिबान (Tehreek-e-Taliban) , पाकिस्तान (Pakistan) से जुड़े संदिग्ध आतंकी मोहम्मद नदीम (Terrorist Mohammad Nadeem) को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। यूपी एसटीएफ (UP ATS ) की पूछताछ में नदीम ने बताया कि उसे जैश की ओर से बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की हत्या का टास्क दिया गया था।
यूपी एटीएस (UP ATS ) के मुताबिक सहयोगियों एजेंसिंयों से सूचना मिली कि ग्राम कुंडाकलां, थाना गंगोह सहारनपुर में एक युवक जेईएम और टीटीपी (TTP) की विचारधारा से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा है, जिसके बाद युवक को पकड़ा गया। पूछताछ की गई और उसके मोबाइल को भी जब्त किया गया है।
30 से ज्यादा वर्चुअल नंबर आंतकवादियों को मुहैया करवाया
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी मुहम्मद नदीम ने आतंकवादियों को लगभग 30 से ज्यादा वर्चुअल नंबर, वर्चुअल सोशल मीडिया आईडी बनाकर उपलब्ध कराए गए। साथ ही टीटीपी (TTP)के आंतकी सैफुल्ला (पाकिस्तानी) ने मुहम्मद को फिदायीन हमले के लिए तैयार करने के लिए की ट्रेनिंग सोशल मीडिया के जरिए दी गई।
नूपुर शर्मा को पुलिस की कस्टडी में किसी अनजान जगह रखा गया है। इसके अलावा बढ़ते खतरे को देखते हुए एजेंसियों ने उनकी सुरक्षा भी बढ़ानी शुरू कर दी है। बता दें कि भारतीय उपमहाद्वीप में मौजूद अलकायदा (एक्यूआईएस) ने जून में अपने एक प्रवक्ता के जरिए एक स्टेटमेंट जारी किया गया था। इसमें नुपूर के पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान का बदला लिए जाने की बात कही गई थी।
एक्यूआईएस ने पूछा सवाल
भारतीय उपमहाद्वीप में मौजूद अलकायदा के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा था कि पैगंबर पर नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए बयान का बदला लेने के लिए वह लोग दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मुंबई में खुद को उड़ा देने को तैयार हैं। सिर्फ इतना ही नहीं यह भी कहा गया था कि अगर हम मोहम्मद पैगंबर के सम्मान की रक्षा नहीं कर सकते तो हम तबाह हो जाएंगे। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के संभल जिले से ताल्लुक रखने वाले एक्यूआईएस मुखिया आसिम उमर ने एक सवाल के तौर पर पोस्ट किया था। इसमें उसने पूछा था कि क्या कोई है जो पैगंबर मोहम्मद के सम्मान के लिए अपनी जान दे सकता है?
ओसामा और जवाहिरी की तस्वीर भी लगाई
सिर्फ इतना ही नहीं, ओसामा बिना लादेन की एक फोटो के साथ एक्यूआईएस ने कहा था कि अगर आपकी बोलने की आजादी नियंत्रण से बाहर हो रही है तो इसके लिए हम जो करने वाले हैं उसके लिए मानसिक रूप से तैयार रहिए। इसके अलावा हाल ही में मारे गए अयमान अल जवाहिरी की एक तस्वीर के साथ मुसलमानों से पूछा गया था कि उनका गुस्सा और आत्मसम्मान कहां है?
बता दें कि नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर पहले ही भारत में उदयपुर और अमरावती में दो लोगों की हत्या हो चुकी है। जहां उदयपुर में टेलर कन्हैया की दुकान में घुसकर उसका गला रेत दिया गया था। वहीं अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे को भी मौत के घाट उतार दिया गया था। इन दोनों ने ही सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था।