HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘….दबे होठों से मेरा नाम लिया जाता है’, शायराना अंदाज में बृजभूषण ने विरोधियों पर साधा निशाना

‘….दबे होठों से मेरा नाम लिया जाता है’, शायराना अंदाज में बृजभूषण ने विरोधियों पर साधा निशाना

यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह रविवार को गोंडा में मेगा रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान बृजभूषण ने इशारों-इशारों में अपने विरोधियों पर निशाना साधा।

By Abhimanyu 
Updated Date

गोंडा। यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह रविवार को गोंडा में मेगा रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान बृजभूषण ने इशारों-इशारों में अपने विरोधियों पर निशाना साधा। शायराना अंदाज में उन्होंने कहा, ‘कभी अश्क, कभी गम तो कभी जहर पिया जाता है। तब जाकर जमाने में जिया जाता है, ये मिला मुझको मोहब्बत का सिला, बेवफा कहकर मुझको याद किया जाता है। इसको रुसवाई कहें या शोहरत अपनी, दबे होठों से मेरा नाम लिया जाता है।’

पढ़ें :- Dope Test Controversy : नाडा ने अस्थायी रूप से सस्पेंड होने के बाद बजरंग पुनिया का पलटवार, एक्सपायर्ड किट पर उठाए सवाल

इस दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि देश ने आज़ादी के बाद बंटवारे का घाव झेला और देश इससे उबर ही रहा था कि पाकिस्तान ने कबायली के रूप में हमलाकर हमारी 78 हजार वर्ग किमी जमीन पर कब्जा कर लिया, जो आज भी पाकिस्तान के कब्जे में हैं, 1962 की लड़ाई में और 33 हजार वर्ग किमी जमीन चीन के कब्जे में चली गयी। ये घटनाएं कांग्रेस के समय हुई उस समय नेहरू जी देश के प्रधानमंत्री थे। उन्होंने कहा कि अगर भारत मजबूत होता तो 1971 की लड़ाई में बंदी बनाए गए पाकिस्तानी सैनिकों के बदले देश की जमीन वापस मिल गयी होती।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...