सरकार द्वारा 7 से 12 अगस्त तक संचालित मिशन इन्द्र धनुष अभियान के क्रम में आज नगर पालिका नौतनवा के वार्ड नं.21 राजेन्द्रनगर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ चेयरमैन नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी ने रिबन काटकर व बच्चे का टीकाकरण कराकर किया।
पर्दाफाश न्यूज ब्यूरो महराजगंज::सरकार द्वारा 7 से 12 अगस्त तक संचालित मिशन इन्द्र धनुष अभियान के क्रम में आज नगर पालिका नौतनवा के वार्ड नं.21 राजेन्द्रनगर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ चेयरमैन नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी ने रिबन काटकर व बच्चे का टीकाकरण कराकर किया।
चेयरमैन श्री त्रिपाठी ने कहा कि 7 से 12 अगस्त तक मिशन इंद्रधनुष अभियान संचालित किया गया है। अभियान के तहत 0 से 5 साल तक की उम्र के सभी टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाना हैं. और सभी स्वास्थ्य कर्मियों से कहना चाहता हूँ की तत्पर्ता से लगकर बच्चों का टीकाकरण करायें ताकि नगर के बच्चों को गम्भीर बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सके।
इस अवसर फ़ार्मासिस्ट धर्मेन्द्र शाही,बी॰एम०सी यूनिसेफ़ सफिकुर्रहमान, ए०एन०एम दुर्गावती यादव,आगनबाडी कार्यकत्री संध्या त्रिपाठी,मंजुबाला पाठक,सहायिका सुशीला यादव एवं अवधेश चौबे,प्रमोद पाठक,नेबूलाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट