1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पिता के अंतिम संस्कार में पैसे को लेकर हुआ सगे भाई में विवाद, छोटे भाई ने बड़े भाई की कर ​दी हत्या

पिता के अंतिम संस्कार में पैसे को लेकर हुआ सगे भाई में विवाद, छोटे भाई ने बड़े भाई की कर ​दी हत्या

राजस्थान के बाड़मेर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से गर्दन काट हत्या कर दी है। दोनों भाईयों के बीच पिता के अंतिम संस्कार में पैसे खर्च करने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद छोटे भाई ने इस घटना कर्म को अंजाम दिया। वहीं बड़े भाई की हत्या करने बाद छोटा भाई मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

By Satish Singh 
Updated Date

जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से गर्दन काट हत्या कर दी है। दोनों भाईयों के बीच पिता के अंतिम संस्कार में पैसे खर्च करने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद छोटे भाई ने इस घटना कर्म को अंजाम दिया। वहीं बड़े भाई की हत्या करने बाद छोटा भाई मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

पढ़ें :- राजस्थान के सीकर में अचानक जानलेवा हुई हवा, 16 बच्चों समेत 22 से ज़्यादा लोग अस्पताल में भर्ती

राजस्थान के बाड़मेर जनपद के बीजराड़ थाना क्षेत्र के नवतला गांव निवासी गणेश राम के पिता की कुछ दिनों पहले मौत हो गई थी। पिता के अंतिम संस्कार में खर्च हुए पैसे को लेकर उनका अपने सगे छोटे भाई किशन राम से विवाद हो गया था। बुधवार रात फिर दोनों के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद छोटे भाई किशन राम ने कुल्हाड़ी से अपने बड़े भाई गणेश राम पर हमला कर दिया। किशन राम ने उनके गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार किया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बीजराड़ थाना प्रभारी मगाराम ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं हत्यारोपित छोटा भाई किशन राम मौके से ही फरार हो गया है, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। वहीं मृतक गणेश राम की पत्नी की 2019 में मौत हो गई थी और उसकी कोई औलाद नहीं थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...