बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में शुमार करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने 1991 में आई ‘प्रेम कैदी’ (Prem Qaidi) के साथ अभिनय की शुरुआत की थी। अब करिश्मा लंबे वक्त के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं। वह जल्द ही वेब सीरीज ‘ब्राउन’ (Brown Web Series) दिखने वाली हैं। इसमें वो रीता ब्राउन नाम की एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं।
नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में शुमार करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने 1991 में आई ‘प्रेम कैदी’ (Prem Qaidi) के साथ अभिनय की शुरुआत की थी। अब करिश्मा लंबे वक्त के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं। वह जल्द ही वेब सीरीज ‘ब्राउन’ (Brown Web Series) दिखने वाली हैं। इसमें वो रीता ब्राउन नाम की एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि पुलिस ऑफिसर की भूमिका में अपने आपको ढालने के लिए करिश्मा ने काफी मेहनत की है। उन्होंने वह सब किया है जो उनके इस करिदार को परफेक्ट बनाता है। हाल ही में करिश्मा ने अपने किरदार को लेकर बातचीत में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने अपने रीता किरदार के लिए उन्होंने रात में खाना ही छोड़ दिया था।
जब करिश्मा से पूछा गया कि ग्लैमरस इमेज को छोड़कर बिना मेकअप के नजर आने को लेकर वह कभी भी राजी नहीं थीं? इसका जवाब देते हुए करिश्मा ने कहा कि मैं दिखाना चाहती थी कि यह किरदार कैसा है? मुझे बिना मेकअप के नजर आने में कोई दिक्कत नहीं थी। एक अभिनेत्री होने के नाते यह विकास और हर दिन सीखने के बारे में है और मैंने अपने पूरे करियर में हमेशा इसे बनाए रखा है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- अभिनेत्री उर्मिला कोठारे की कार ने मारी दो लोगों को टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल
करिश्मा से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने हर समय खुद को अच्छा (परफेक्ट) दिखाने का दबाव महसूस किया है? करिश्मा ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमें हर समय पिक्चर परफेक्ट दिखने की जरूरत है। मैं सिर्फ अपने आप पर विश्वास रखती हूं। खासकर जब आप कोई किरदार निभा रहे होते हैं तो आपको उस किरदार को महसूस करने की जरूरत होती है। मैं ऐसा दबाव बिल्कुल नहीं लेती हूं और न ही सोचती हूं। मेरे लिए एक एक्ट्रेस के रूप में सभी ग्लैमर और चकाचौंध से दूर रहना, ये मेरे लिए बहुत दिलचस्प था।
करिश्मा ने खुलासा किया कि किरदार में घुसने के लिए, ज्यादा थका हुआ और उदास दिखने के लिए मेकअप नहीं किया था बल्कि उन्होंने वो ट्रिक अपनाए जो एक अभिनेता अपने करिदार के लिए करता है। करिश्मा ने कहा कि अपने चेहरे को थका और उदास दिखाने के लिए उन्होंने शूटिंग के दौरान रात में सोने से पहले खाना छोड़ दिया था और केवल शराब पीकर रातें गुजारी। एक शराबी का किरदार निभाने के लिए, वो एक्टर्स जो शायद ही कभी पीते हैं, वो रात में खाना नहीं खाते थे और कुछ ड्रिंक्स के बाद सो जाते थे। ऐसा ही मैंने किया है। मुझे इसमें कुछ ऐसी चीजें करने की उत्सुकता थी, जो मैं आमतौर पर नहीं करती हूं। इस तरह यह मेरे लिए काफी दिलचस्प रहा। रीटा ने मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाला है।