1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. भारत में लॉन्च हुई इसुज़ु की सबसे महगी कार BS6 एमयू-एक्स एसयूवी

भारत में लॉन्च हुई इसुज़ु की सबसे महगी कार BS6 एमयू-एक्स एसयूवी

इंडिया ने देश में अपनी सबसे महंगी कार MU-X SUV का BS6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। बाज़ार में MU-X का मुकाबला महिंद्रा अल्टुरस जी 4, टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और एमजी ग्लॉस्टर जैसी फुल साईज़ एसयूवी से होगा.

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

भारत में लॉन्च ये कार 1.9-लीटर डीजल इंजन पर चलती है इस कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, , इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट,पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप रियर-व्यू कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ पार्क असिस्ट है।इसुजु एमयू-एक्स फुल साइज 7 सीटर एसयूवी कार है, जिसमें नया 1.9 लीटर बीएस6 डीजल इंजन दिया गया है। इसमें 6 एयरबैग, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल और लेदरेट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत ₹ 33.23 लाख रखी गयी है।और यह कीमत ₹ 35.19 लाख तक जाएगी। इस एसयूवी को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें टू-व्हील ड्राइव और फोर-व्हील ड्राइव शामिल हैं। यह बेहद ही आकर्षक लुक रखती है। और दमदार इंजन क्षमता से सजी है।

पढ़ें :- 2025 Aston Martin Vantage : भारत में लॉन्च हुई 2025 एस्टन मार्टिन वैंटेज , 3.99 करोड़ रुपये है कीमत

इसके दोनों वेरिएंट्स में 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि फोर-व्हील ड्राइव वेरिएंट में आपको शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई डायल दिया गया है जो कि ऑफरोडिंग एक्सपेरिएंस को बेहतर बनाता है। इसके 4×4 मॉडल के दाम रु 5.87 लाख तक बढ़े हैं यह आज तक की सभी कारो में सबसे महगी कार मानी जा रही है .

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...