1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर BSP सुप्रीमो ने बनाया प्लान, कार्यकर्ताओं से कहीं ये बातें

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर BSP सुप्रीमो ने बनाया प्लान, कार्यकर्ताओं से कहीं ये बातें

बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कहा कि हरियाणा में भाजपा गठबंधन सरकार में मतभेद व आपसी विवाद से वहां की जनता में राजनीतिक अस्थिरता व चुनावी वादाखिलाफी की ज्यादा चर्चा है। ऐसे में वहां पर विधानसभा चुनाव पहले या फिर लोकसभा चुनाव के साथ करा दिए जाएं। इसको देखते हुए बसपा को पूरी तरह से तैयार रहने की जरूरत है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024  (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती (mayawati) भी चुनाव की तैयारियों में जुट गईं हैं। इसी क्रम में शनिवार को उन्होंने चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब के राज्य व जिला स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। इस दौरान उन्होंने राज्यों के राजनीतिक स्थिति के बारे में चर्चा की। साथ ही कार्यकताओं को तन, मन और धन से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की अपील की।

पढ़ें :- कांग्रेस और इंडी अघाड़ी का एक ही एजेंडा है- सरकार बनाओ, नोट कमाओ...महाराष्ट्र में बोले PM मोदी

बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कहा कि हरियाणा में भाजपा गठबंधन सरकार में मतभेद व आपसी विवाद से वहां की जनता में राजनीतिक अस्थिरता व चुनावी वादाखिलाफी की ज्यादा चर्चा है। ऐसे में वहां पर विधानसभा चुनाव पहले या फिर लोकसभा चुनाव के साथ करा दिए जाएं। इसको देखते हुए बसपा को पूरी तरह से तैयार रहने की जरूरत है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारें लोगों की समस्याएं दूर न कर पाने से हताशा की शिकार हैं। इसलिए अब वो जातिवादी, विभाजनकारी ओर सांप्रदायिक नीतियों को गति प्रदान कर रही हैं। यही कारण है कि समान नागरिक संहिता को देश के लोगों पर जबरदस्ती थोपने की तैयारी है।

मायावती (Mayawati) ने कहा कि अगर भाजपा सरकार यूसीसी जैसे गैर जरूरी काम पर सरकार की शक्ति व संसाधन खर्च करने बजाय महंगाई पर अंकुश लगाने के साथ ही गरीबी, बेरोजगारी, शिक्षा व स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर काम करे तो सही मायने में ये देश हित में होगा।

 

पढ़ें :- UP Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 11 बजे तक 24.31 फीसदी वोटिंग, सीएम योगी बोले- 4 जून को बीजेपी की बहुमत के साथ बनेगी सरकार

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...