1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. शेयर बाजार पर बजट 2021 का असर, आज दिखी 1300 अंकों से अधिक की तेजी

शेयर बाजार पर बजट 2021 का असर, आज दिखी 1300 अंकों से अधिक की तेजी

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को इस साल का बजट किया। जहां एक ओर मोदी सरकार ने बजट 2021-22 की तारीफ की तो वहीं आम आदमी को यह कुछ खास पसंद नहीं आया। हालांकि, शेयर बाजार को बजट काफी पसंद आ रहा है। शेयर बाजार में सोमवार को 2300 से ज्यादा तक की तेजी दिखी। वहीं, शेयर बाजार के आज के शुरुआती कारोबार में भी 1300 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली।

पढ़ें :- जो निमंत्रण मिलने के बाद न मंदिर गए, न अयोध्या गए, इन लोगों को कभी माफ नहीं किया जा सकता: अमित शाह

बता दें कि बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 5 फीसदी की बढ़त के साथ 48600.61 पर बंद हुआ था, जबकि कल 4.74 फीसदी की बढ़त के साथ 14281.20 अंक पर निफ्टी बंद हुआ था। मालूम हो, वित्त मंत्री के बजट के बाद ये पहला मौका था जब शेयर बाजार इतनी तेजी के साथ बंद हुआ हो। इससे पहले पेश हुए दोनों बजट पर शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था।

घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी सत्रों की बात करें तो पिछले छह बार से लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। बजट पेश होने से पहले कुछ ऐसे ही आलम थे। गिरावट की वजह से निवेशकों के लगभग 11.58 लाख रुपये डूब गए थे। यही नहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स भी पिछले छह कारोबारी सत्रों में तकरीबन 3500 अंक टूटा था। ऐसे ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 1010.10 अंक टूटा था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...