1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दबंगों ने बीच सड़क पर व्यापारी के बेटों को जमकर पीटा, पुलिस ने मामूली धाराओं में दर्ज किया मुकदमा, मारपीट का वीडियो वायरल

दबंगों ने बीच सड़क पर व्यापारी के बेटों को जमकर पीटा, पुलिस ने मामूली धाराओं में दर्ज किया मुकदमा, मारपीट का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जनपद के भोगनीपुर में एक व्यापारी के बेटों को बीच सड़क पर दंबगों ने पीट दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत जब पुलिस से की तो भोगनीपुर थाना पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे दंबगों ने बीच सड़क पर व्यापारी के बेटों के साथ मारपीट की है। दंबगों ने व्यापारी के बेटों को इतना मारा की वह बेहोश हो गया था।

By Satish Singh 
Updated Date

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जनपद के भोगनीपुर में एक व्यापारी के बेटों को बीच सड़क पर दंबगों ने पीट दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत जब पुलिस से की तो भोगनीपुर थाना पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे दंबगों ने बीच सड़क पर व्यापारी के बेटों के साथ मारपीट की है। दंबगों ने व्यापारी के बेटों को इतना मारा की वह बेहोश हो गया था। वहीं स्थानीय लोगों के आने पर दबंग गाली देते हुए मौके से फरार हो गया।

पढ़ें :- वायरल वीडियो: सरकारी स्कूल में जमकर हुआ बार बालाओं का डांस, एडीजे कानपुर ने संबंधित अधिकारी को दिए जांच के आदेश

कानपुर देहात जनपद के भोगनपुरी थाना क्षेत्र निवासी अरविंद गुप्ता ने बताया कि घाटमपुर रोड़ पर उनकी बाला जी टेलीकाम के नाम से मोबाइल की दुकान है। अरविंद के मुताबिक वह हार्ट का मरीज है। बीती शाम वह दुकान पर बैठा था तभी पड़ोसी उमाशंकर का साला बबेरु निवासी सौरभ पुत्र राजा भैया अपनी बुलेट का साइलेंसर बजाए जा रहा था, जिस कारण उन्हे परेशानी हो रही थी। इस पर अरविंद के बेटे आदित्य ने सौरभ को मना किया। इस पर सौरभ देख लेने की धमकी देकर वहां से चला गया। अरविंद ने बताया कि करीब दो घंटे बाद सौरभ गुप्ता अपने भाई पियुष गुप्ता और अन्य साथियों के साथ वापस आ गया। आरोपियों ने बेटे आदित्य और अभय पर लाठी डंडे से हमला कर दिया।

पढ़ें :- इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर कुछ दिनों बाद हुआ विवाद तो कर दिया कत्ल, दोस्त के साथ 95 किमी दूर शव को लगाया ठिकाने?

इस दौरान जब आस पास के लोग बीच बचाव करने आए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मारपीट का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमे हमलावर बुरी तरह से पीड़ितों को पीट रहे है। वहीं पीड़ित ने जब कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने में तहरीर दी तो पहले पुलिस ने मामले को टरका दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उकसावे में हमला करना, धमकी देना और स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...