आप भारतीय वायु सेना का भाग बनना चाहते हैं तो ये अवसर हाथ से न जाने दें। भारतीय वायु सेना में निकले पदों पर भर्ती के लिए आज आवेदन की अंतिम दिनांक है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 357 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं।
नई दिल्ली: आप भारतीय वायु सेना का भाग बनना चाहते हैं तो ये अवसर हाथ से न जाने दें। भारतीय वायु सेना में निकले पदों पर भर्ती के लिए आज आवेदन की अंतिम दिनांक है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 357 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी 30 जून 2021 मतलब आज तक आवेदन कर सकते हैं। कल आवेदन का लिंक हटा दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल afcat.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इंडियन एयर फोर्स की तरफ से जारी इस भर्ती में परीक्षा की दिनांकों का ऐलान भी नहीं किया गया है।
भारतीय वायु सेना की तरफ से जारी इस भर्ती में कुल 357 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें एएफसीएटी के लिए 96 पद, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल के लिए 107 पद, ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल के लिए 96 पद, मेट्रोलॉजी के लिए 28 तथा अन्य सीटों पर एनसीसी स्पेशल एंट्री होगी।
फ्लाइंग ब्रांच में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से मैथ तथा फिजिक्स में ग्रेजुएट होना आवश्यक है। वही ग्राउंड ड्यूटी कल के पद पर 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। ग्राउंड बीपी नॉनटेक्निकल के लिए लॉजिस्टिक किसी भी स्टीम से ग्रेजुएट विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। कोई अकाउंट सेक्शन में कॉमर्स सब्जेक्ट से ग्रेजुएट विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। एनसीसी स्पेशल एंट्री में एनसीसी एयर विंग सीनियर डिवीजन ‘सी’ सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल afcat.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए लॉग इन कर आवेदन फॉर्म भरना होगा।