पंजाब अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड ने स्कूल लाइब्रेरियन के 750 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए कल मतलब 05 अप्रैल 2021 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरम्भ है। इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड के ऑफिशियल पोर्टल sssb.punjab.gov.in के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली: पंजाब अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड ने स्कूल लाइब्रेरियन के 750 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए कल मतलब 05 अप्रैल 2021 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरम्भ है। इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड के ऑफिशियल पोर्टल sssb.punjab.gov.in के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए। साथ लाइब्रेरी साइंस में दो वर्ष का डिप्लोमा होना जरुरी है।
स्कूल लाइब्रेरियन के पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष तय की गई है। वहीं, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।
इन पदों पर अप्लाई करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 1000/- रुपये शुल्क देना होगा। जबकि SC/BC/EWS के लिए 250/- रुपये तथा ESM श्रेणी के लिए 200/- रुपये आवेदन शुल्क तय है।