मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने अपनी ऑफिशियल पोर्टल mppsc.nic.in पर चिकित्सा अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरम्भ कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 576 पदों को भरा जाएगा।
मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने अपनी ऑफिशियल पोर्टल mppsc.nic.in पर चिकित्सा अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरम्भ कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 576 पदों को भरा जाएगा। आवेदन पत्र भरने की आखिरी दिनांक 23 जुलाई है। इसके पश्चात् आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर सहायक दस्तावेजों के साथ 5 अगस्त तक आयोग को भेजना होगा।
आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित केटेगरी के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयु में छूट लागू है।
अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए।
एमपीपीएससी इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इंटरव्यू कुल 100 अंकों का होगा।