HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ‘Bunty Aur Babli 2’ trailer release: इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी बंटी और बबली, रिलीज हुआ Double Comedy trailer

‘Bunty Aur Babli 2’ trailer release: इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी बंटी और बबली, रिलीज हुआ Double Comedy trailer

मोस्ट अवेटेड फिल्म बंटी और बबली (Bunty and Babli) का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। फिल्म में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), सैफ अली खान (Saif Ali Khan), शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल (Siddhant Chaturvedi Lead Role) में नजर आएंगे।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

‘Bunty Aur Babli 2’ trailer release: मोस्ट अवेटेड फिल्म बंटी और बबली (Bunty and Babli) का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। फिल्म में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), सैफ अली खान (Saif Ali Khan), शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल (Siddhant Chaturvedi Lead Role) में नजर आएंगे। इस फिल्म में एक साथ दो जेनरेशन के बंटी और बबली डबल कॉमेडी (Bunty Aur Babli Double Comedy) कर दर्शकों को हंसाते नजर आएंगे।

पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर

आपको बता दें, ट्रेलर में दिखाया गया है कि ऑरिजिनल बंटी और बबली सभी बुरे कामों को छोड़कर एक आम परिवार की तरह जिंदगी गुजार रहे हैं। बंटी रेलवे के एक टिकट कलेक्टर हैं जबकि बबली फुरसतगंज की एक मामुली सी फैशन डिजाइनर बन चुकी है।

आम जिंदगी बिता रहे बंटी और बबली को एक दिन अचानक पुलिस ये कहते हुए अरेस्ट कर लेती है कि उन्होंने दोबारा लोगों को लूटना शुरू कर दिया है। दोनों अपने नाम से होती चोरियों से परेशान होकर नकली बंटी और बबली की तलाश में दोबारा बंटी और बबली बनकर काम करने लगते हैं। मजेदार ट्रेलर में रानी और सैफ के कई अलग-अलग रूप दिखाए गए हैं।

पढ़ें :- Karishma Tanna hot pic: करिश्मा तन्ना ने ब्लैक आउटफिट में कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...