HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. देशभर में शुरू हुआ रावण का दहन, द्वारका के विजयदशमी समारोह में पहुंचे पीएम मोदी

देशभर में शुरू हुआ रावण का दहन, द्वारका के विजयदशमी समारोह में पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशहरे के मौके पर द्वारका में आयोजित रामलीला सोसाइटी की 11वें भव्य रामलीला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने राम-सीता और लक्ष्मण की आरती की। कुछ देर बाद यहां पर रावण का दहन किया जाएगा। रावण दहन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशहरे के मौके पर द्वारका में आयोजित रामलीला सोसाइटी की 11वें भव्य रामलीला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने राम-सीता और लक्ष्मण की आरती की। कुछ देर बाद यहां पर रावण का दहन किया जाएगा। रावण दहन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं।

पढ़ें :- Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने कहा - आज NCC दिवस है, मैं खुद रह चुका हूं एनसीसी का कैंडिडेट

देशभर में शुरू हुआ रावण दहन
बुराई पर अच्छाई का पर्व विजयादशमी आज पूरे देश में धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है। देश भर में कई जगहों पर रावण के पुतले का दहन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी दिल्ली के द्वारका रामलीला ग्राउंड पहुंच गए हैं। इस समय वे रामलीला देख रहे हैं।

इन जगहों पर हुई शुरू हुआ रावण दहन
– बता दें कि, हरियाणा के पानीपत के सेक्टर-24 में रावण के पुतले का दहन किया गया है। इस अवसर पर वहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

– पटना के गांधी मैदान में रावण के पुतले का दहन किया।

पढ़ें :- संसद के शीतकालीन सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सदन में जोरदार हंगामे के आसार

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...