भविष्य की रफतार में कदम से कदम मिलने के लिए मजबूत और टिकाउ कार प्रचलन में आ रही है। इलेक्ट्रिक कार नये जमाने की कार है।
Buying EV Car On Dhanteras : भविष्य की रफतार में कदम से कदम मिलने के लिए मजबूत और टिकाउ कार प्रचलन में आ रही है। इलेक्ट्रिक कार नये जमाने की कार है। तमाम ऑटोमोबाइल्स कंपनियां में लगातार इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रहे हैं। पेट्रोल और डीजल के मुकाबले किफायती इलेक्ट्रिक कार की सेल काफी तेजी से बढ़ रही है।
अगर आप भी इस धनतेरस (Dhanteras 2023) और दिवाली (Diwali 2023) के शुभ मुहूर्त पर कर खरीदने के बारे में प्लान कर रहें है तो आपके बजट में फिट होने वाली कार के बारे यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी। आपका बजट 20 लाख रुपए के अंदर है तो आपके लिए पांच बेस्ट EV Car जो आपके बजट में दमदार पावर इंजन के साथ बाजार में मौजूद है।
Tata Tiago EV
टाटा मोटर्स की टियागो ईवी मॉडल आपके बजट फिट बैठता है। इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 12.04 लाख रुपये जाती है। इस मॉडल को टाटा मोटर्स की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर भी जाना जाता है। इसमें दो तरह की बैट्री पैक ऑप्शन दिया गया है। पहला 19.2kWh और दूसरा 24kWh बैटरी पैक है. इस कार के चार वेरिएंट मार्केट में मौजूद है।
MG Comet EV
एमजी कॉमेट ईवी मॉडल में 17.3kWh बैटरी पैक का सर्पोट मिलता है। जो करीब 41 बीएचपी और 110 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। कार रेंज की बात करें तो यह करीब 230 किलोमीटर की है। एमजी कॉमेट ईवी के कीमत की बात करें तो यह 7.98 से रुपए से शुरू होकर 10.63 लाख रुपए तक जाती है।
Citroen eC3
सिट्रोएन ईसी3 मॉडल में 29.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी है। इसके पावर की बात करें तो यह 56 बीएचपी और 143 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस मॉडल के रेंज की बात करें तो यह करीब 320 केएम है। इसकी कीमत 11.50 लाख रूपए से शुरू होकर 12.68 लाख रुपए है।