कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) का आगाज हो चुका है। हर तरफ फैशन का तड़का नजर आ रहा है। इसे अटेंड करने के लिए बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार पहुंच चुके हैं।
Cannes Film Festival 2022: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) का आगाज हो चुका है। हर तरफ फैशन का तड़का नजर आ रहा है। आपको बता दें इस बार का कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 खास है।
इस बार भारत को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ (country of honor) से सम्मानित किया जाने वाला है। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 की जूरी का हिस्सा बनी हैं।
17 मई की शाम को जूरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया पैंट-शर्ट आउटफिट कैरी किया था। अब बारी आई है रेड कार्पेट लुक की।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Ananya Panday $exy Video : एक्ट्रेस अनन्या पांडे का बिकिनी पोज में देखकर फैन्स हुए बेकाबू, बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान ने लिखा 'हॉट'
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इस बार का अपना कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 लुक पूरी तरह से पारंपरिक रखना चुना है। 17 मई से 28 मई तक चलने वाले इस फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण ट्रडिशनल आउटफिट्स कैरी करती नजर आने वाली हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video : सलमान खान स्टारर फिल्म 'सिकंदर' का नया गाना 'बम बम भोले' का टीजर जारी, कल रिलीज होगा गाना
पहले रेड कार्पेट लुक में दीपिका पादुकोण ने ब्लैक और गोल्डन शिमरी साड़ी पहननी चुनी है। स्टाइलिस्ट शालीना ननथानी ने दीपिका पादुकोण की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उन्होंन आउटफिट की डिटेलिंग के बारे में भी बताया है।
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण ने जो साड़ी पहनी है, वह भी सब्यसाची द्वारा डिजाइन की हुई है। ऑफ शोल्डर ब्लैक शिमरी ब्लाउज के साथ स्ट्राइप्ड गोल्डन और ब्लैक साड़ी पहनी है। डिटेलिंग की बात करें तो मेजिस्टिक बंगाल टाइगर से डिजाइन प्रेरित नजर आता है। इन स्ट्राइप्स में ब्लॉक प्रिंटिंग की गई है और हाथ से कारगरों ने इसे एम्ब्रॉडरी देकर तैयार किया है।