HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में लॉन्च: जानें- आपके बजट में हैं या नहीं

Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में लॉन्च: जानें- आपके बजट में हैं या नहीं

Xiaomi 15 series launched in India: शाओमी ने भारत में अपनी Xiaomi 15 सीरीज के दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन- Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों डिवाइस ने पिछले हफ्ते MWC 2025 में ग्लोबल डेब्यू किया था। दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट, Leica कैमरा, AI फीचर्स समेत कई बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं। हालांकि, Xiaomi 15 Ultra की बैटरी साइज को चीन वैरियंट के 6,000mAh से घटाकर ग्लोबल और भारतीय मॉडल के लिए 5,410mAh कर दिया गया है। आइये Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra के स्पेसिफिकेशंस और इनकी कीमत के बारे में जान लेते हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Xiaomi 15 series launched in India: शाओमी ने भारत में अपनी Xiaomi 15 सीरीज के दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन- Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों डिवाइस ने पिछले हफ्ते MWC 2025 में ग्लोबल डेब्यू किया था। दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट, Leica कैमरा, AI फीचर्स समेत कई बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं। हालांकि, Xiaomi 15 Ultra की बैटरी साइज को चीन वैरियंट के 6,000mAh से घटाकर ग्लोबल और भारतीय मॉडल के लिए 5,410mAh कर दिया गया है। आइये Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra के स्पेसिफिकेशंस और इनकी कीमत के बारे में जान लेते हैं।

पढ़ें :- These Phone Launch in March 2025: सैमसंग-आईकू से लेकर तक नथिंग फोन; अगले महीने ये टॉप ब्रांड लॉन्च करें अपने स्मार्टफोन

Xiaomi 15 के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: 6.36-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,200 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10, HDR10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट

प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Elite Chipset चिपसेट

मैमोरी: 12GB RAM+ 512GB स्टोरेज

पढ़ें :- Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च; जानें पूरी डिटेल

कैमरा: 50MP लाइटहंटर 900 प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50MP 3.2x टेलीफोटो लेंस और 32MP ओमनीविज़न OV32B40 फ्रंट कैमरा

बैटरी: 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,240mAh बैटरी

ओएस: Android 15-बेस्ड HyperOS 2.0

अन्य फीचर्स: IP68 रेटिंग डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, NFC और डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर

Xiaomi 15 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

पढ़ें :- Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro की लॉन्च डेट हुई कंफर्म; जानें- प्राइस, स्पेक्स की पूरी डिटेल्स

डिस्प्ले: 6.73-इंच AMOLED माइक्रो-कर्व्ड 2K डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,200 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR 10+, डॉल्बी विजन सपोर्ट, श्याओमी सेरेमिक ग्लास प्रोटेक्शन 2.0।

प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Elite Chipset चिपसेट

मैमोरी: 16GB RAM+ 512GB स्टोरेज

कैमरे: 200MP Leica पेरिस्कोप लेंस, 50MP Leica प्राइमरी लेंस, OIS के साथ 50MP Leica टेलीफोटो लेंस, 50MP Leica अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा।

ओएस: Android 15-बेस्ड HyperOS 2 आउट-ऑफ-द-बॉक्स

बैटरी: 5,410mAh बैटरी, 90W वायर्ड चार्जिंग, 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट

अन्य फीचर्स: IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस, डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो डुअल स्पीकर, NFC, 5G और अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

कीमत और उपलब्धता

Xiaomi 15 सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की कीमत की बात करें तो दोनों फोन एक-एक सिंगल मेमोरी वैरियंट उपलब्ध हैं। Xiaomi 15 की कीमत 64,999 रुपये रखी गई है, जबकि Xiaomi 15 Ultra की कीमत 1,09,999 रुपये है। इसके अलावा, Xiaomi 15 Ultra Photography Kit Legend Edition भी भारत में 11,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। इन दोनों की बिक्री भारत में 2 अप्रैल से शुरू होगी। Xiaomi 15 को mi.com, Amazon India और अधिकृत रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है, जबकि Xiaomi 15 Ultra के लिए 18 मार्च को mi.com पर एक एक्सक्लूसिव अर्ली एक्सेस सेल भी होगी।

19 मार्च को शाम 5 बजे से प्री-बुकिंग शुरू होगी जिसमें Xiaomi 15 खरीदने पर 5,999 रुपये का Xiaomi Care Plan फ्री मिलेगा और Xiaomi 15 Ultra के साथ Photography Kit Legend Edition फ्री दी जाएगी। ICICI बैंक के यूजर्स को Xiaomi 15 Ultra पर 10,000 रुपये और Xiaomi 15 पर 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। आप Xiaomi 15 को ब्लैक, वाइट और ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं, जबकि Ultra मॉडल सिल्वर क्रोम कलर में उपलब्ध होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...