HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Car Windscreen Repair: अब विंडस्क्रीन क्रैक होने पर ज्यादा रूपय खर्च करने की नहीं पड़ेगी जरूरत, पढ़े पूरी खबर

Car Windscreen Repair: अब विंडस्क्रीन क्रैक होने पर ज्यादा रूपय खर्च करने की नहीं पड़ेगी जरूरत, पढ़े पूरी खबर

जब हमारे पास कार होती है तो हम उसको काफी संभाल के रखते हैं। लेकिन जब उसपर कोई स्क्रैच आ जाए या फिर उनके सीसे में कुछ हो जाए तो समझों जान ही निकल जाती है। लेकिन आज हम आप को बताएंगे विंडस्क्रीन क्रैक होने पर भी आप को ज्यादा रूपय खर्च नहीं करनी पड़ेगी।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Car Windscreen Repair: जब हमारे पास कार होती है तो हम उसको काफी संभाल के रखते हैं। कार की विंडस्क्रीन एक सुरक्षा कवच की तरह आपकी रक्षा करती है। तेज हवा, धूल, कंकर और बहुत कुछ जो ड्राइविंग के दौरान सीधा आप की तरफ आता है उसे कार की विंड स्क्रीन ही रोकती है।

पढ़ें :- Best Smartphones Under ₹8000: रेडमी से लेकर मोटोरोला तक, ये हैं साल 2025 के आठ हजार रुपये से सस्ते फोन

लेकिन जब उसपर कोई स्क्रैच आ जाए या फिर उनके सीसे में कुछ हो जाए तो समझों जान ही निकल जाती है। लेकिन आज हम आप को बताएंगे विंडस्क्रीन क्रैक होने पर भी आप को ज्यादा रूपय खर्च नहीं करनी पड़ेगी।

वैसे तो विंडस्क्रीन का बाजार में कीमत 5 हजार से शुरू होता है। कार के मॉडल और कंपनी के अनुसार इनकी अलग-अलग कीमत होती है। लेकिन आज हम आपको क्रैक विंडस्क्रीन ठीक करने का ऐसा तरीका बताएंगे जिससे मात्र 200 रुपये में विंडस्क्रीन पहले जैसी हो जाएगी।  विंडशील्ड रिपेयर ग्लू से ठीक किया जा सकता है। यह ग्लू बाजार में 200 रुपये से 1500 रुपये तक मिलती है। इसे लगाना भी आसान है और लगाने में ज्यादा समय नहीं लगता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...