HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Casting Couch : फिल्म इंडस्ट्री की इस एक्ट्रेस ने खोली पोल, कहा-काम मांगने पर करते थे गंदी डिमांड,’फिजिकल रिलेशन बनाओगी?

Casting Couch : फिल्म इंडस्ट्री की इस एक्ट्रेस ने खोली पोल, कहा-काम मांगने पर करते थे गंदी डिमांड,’फिजिकल रिलेशन बनाओगी?

Casting Couch : भोजपुरी सिनेमा व टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अभिनय के अलावा वे अपनी ग्लैमरस तस्वीरों और रील्स से भी फैंस का अटेंशन लेती हैं। उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अभिनेत्री रीजनल इंडस्ट्री में एक दशक से ज्यादा का समय बिता चुकी हैं। उनके अब तक के सफर में कई तरह के उतार-चढ़ाव आए। अभिनेत्री कास्टिंग काउच (Casting Couch) का भी शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने कई खुलासे एक इंटरव्यू में किए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Casting Couch : भोजपुरी सिनेमा व टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अभिनय के अलावा वे अपनी ग्लैमरस तस्वीरों और रील्स से भी फैंस का अटेंशन लेती हैं। उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अभिनेत्री रीजनल इंडस्ट्री में एक दशक से ज्यादा का समय बिता चुकी हैं। उनके अब तक के सफर में कई तरह के उतार-चढ़ाव आए। अभिनेत्री कास्टिंग काउच (Casting Couch) का भी शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने कई खुलासे एक इंटरव्यू में किए हैं।

पढ़ें :- इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर, 77 साल की उम्र में फेमस एक्टर का हुआ निधन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

पढ़ें :- Year Ender 2024: भोजपुरी इंडस्ट्री की ये एक्ट्रेस हैं सबसे अमीरी, यहां देखें टॉप 3 एक्ट्रेस की नेटवर्थ

बता दें कि मोनालिसा (Monalisa)  ने भोजपुरी फिल्मों कई बोल्ड सीन किए हैं। वे करियर के शुरुआती दौर में काम नहीं मिला तो वो बीग्रेड फिल्मों तक में काम करने लगी थीं। इस दौरान वे कई दफा कास्टिंग काउच (Casting Couch)  से भी होकर गुजरी हैं।

मोनालिसा (Monalisa)  ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि एक वक्त था जब उन्हें काम के बदले कोम्प्रोमाइज करने यानी सेक्स करने के ऑफर मिले थे। ये ऑफर उन्हें तब मिले थे जब वो न्यूमकर थीं और कोलकाता से मुंबई अपना करियर बनाने आई थीं।

अभिनेत्री ने बताया कि जब वे इंडस्ट्री में नई थीं उन्हें फिल्मों में रोल के बदले कोम्प्रोमाइज करने के लिए कहा, लेकिन जब उन्होंने करने से इनकार किया तो लंबे वक्त तक उन्हें काम ही नहीं मिला। नतीजन मोनालिसा (Monalisa)  अपनी जीविका चलाने के लिए मन मारकर बीग्रेड फिल्मों में काम करने लगी ताकि वो अपना करियर आगे बढ़ा पाएं।

मोनालिसा (Monalisa)  ने बताया कि वे फिल्मों में आने से पहले ही सोच चुकी थीं कि वे सफलता पाने के लिए किसी भी कीमत पर शॉर्टकट का सहारा नहीं लेंगी, चाहे कितनी देर क्यों न हो? मोनालिसा (Monalisa)   ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें तो अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए होमोसेक्सुअल रिलेशन (Homosexual Relationship) बनाने के लिए भी दवाब डाला गया।

हालांकि, मेकर्स के ऐसा कई बार बोलने पर भी मोनालिसा (Monalisa)  ने इस तरह के काम नहीं किए। उनका ये भी कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में न सिर्फ लड़कियां बल्कि न्यूकमर लड़कों को भी ऐसे ऑफर फिल्म इंडस्ट्री में भरपूर दिए जाते हैं। यानी वे भी कास्टिंग काउच (Casting Couch)  का शिकार होते हैं।

पढ़ें :- 2024 को मलाइका अरोड़ा ने बताया बेहद मुश्किल साल, लिखा स्पेशल पोस्ट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...