HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. CBSE Board Practical Exam 2024 : सीबीएसई 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी से, थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से

CBSE Board Practical Exam 2024 : सीबीएसई 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी से, थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने परीक्षा 2024 की लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली है। सीबीएसई(CBSE)  ने 2023-24 शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक सीबीएसई (CBSE)  बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2024 अगले महीने से शुरू होने वाली हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने परीक्षा 2024 की लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली है। सीबीएसई(CBSE)  ने 2023-24 शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक सीबीएसई (CBSE)  बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2024 अगले महीने से शुरू होने वाली हैं। सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2024 1 जनवरी से शुरू होंगी। दोनों ही कक्षाओं की प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा 1 जनवरी 2024 से शुरू होंगी, जो 15 फरवरी से पहले-पहले समाप्त हो जाएंगी। वहीं सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी, जो अप्रैल तक चलेंगी। हालांकि अब तक बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी नहीं की है।

पढ़ें :- सीएम केजरीवाल के घर पहुंची ममता बनर्जी, सुनीता केजरीवाल से मिलीं

सूत्रों की मानें तो सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) जल्द ही कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी करेगा। जैसे ही बोर्ड द्वारा डेटशीट का अनाउंसमेंट किया जाएगा, सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) कक्षा 12वीं के छात्र बोर्ड एग्जाम डेटशीट 2024 को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। सीबीएसई डेटशीट में बोर्ड एग्जाम टाइमिंग, बोर्ड एग्जाम की डेट, विषय के नाम और छात्रों के लिए अन्य महत्वपूर्ण निर्देश जैसे विवरण शामिल होंगे।

फिलहाल बोर्ड प्री बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहा है। प्री बोर्ड परीक्षा और बोर्ड परीक्षा के लिए सीबीएसई ने सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने दोनों की कक्षाओं के सैंपल पेपर जारी किए हैं। ये सैंपल पेपर आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं, 12वीं सब्जेक्ट वाइज उपलब्ध है।सीबीएसई 10वीं, 12वीं सैंपल पेपर को प्रैक्टिस करने से स्टूडेंट को बोर्ड परीक्षा 2024 में पूछे जाने वाले सवालों के पैटर्न, पेपर फॉर्मेट, सवालों की प्रकार आदि की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही इसे तय समय पर करने से बोर्ड परीक्षा की प्रैक्टिस भी हो जाएगी।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट कैसे करें डाउनलोड?

सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

पढ़ें :- डेली क्यों खाना चाहिए दालें, खाने से शरीर को होते हैं कई गजब के फायदे

होमपेज पर मेन वेबसाइट पर क्लिक करें।

इसके बाद सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा डेटशीट 2024 लिंक पर क्लिक करें।

दोनों ही कक्षाओं की डेटशीट अलग-अलग जारी की जाएगी।

अब कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा डेटशीट डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल कर रख लें।

पढ़ें :- भाजपा राज में क्या यही है ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस’ का काला चेहरा...बलिया वसूली कांड पर बोले अखिलेश यादव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...