CBSE Term 2 Board Exams: कोरोना संकट के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने परीक्षाओं को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं बोर्ड की टर्म-2 परीक्षाओं की तारीख की घोषणा कर दी गई है। ये परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से आयोजित कराई जाएंगी। ये परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी।
CBSE Term 2 Board Exams: कोरोना संकट के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने परीक्षाओं को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं बोर्ड की टर्म-2 परीक्षाओं की तारीख की घोषणा कर दी गई है। ये परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से आयोजित कराई जाएंगी। ये परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी।
बोर्ड का यह नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्र यहां जाकर नोटिस को पढ़ सकते हैं और आगे की जरूरत के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं। बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि परीक्षा की तारीखों का विस्तृत शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइड पर जारी किया जाएगा।
बता दें कि, 5 जुलाई 2021 को कोरोना महामारी को लेकर अनिश्चितता के चलते बोर्ड ने दो टर्म में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने की घोषणा की थी। छात्र पिछले साल की तरह परीक्षा केंद्रों से परीक्षा में शामिल होंगे।