HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आरक्षण मुद्दे की संवेदनशीलता को गंभीरता से लेकर इसका शीघ्र उचित समाधान भी करे केन्द्र सरकार : मायावती

आरक्षण मुद्दे की संवेदनशीलता को गंभीरता से लेकर इसका शीघ्र उचित समाधान भी करे केन्द्र सरकार : मायावती

मायावती (Mayawati ) ने गुरुवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि सुप्रीम कोर्ट के SC/ST आरक्षण के वर्गीकरण व क्रीमीलेयर के निर्णय से उत्पन्न रोष को लेकर कल हुए भारत बंद में बीएसपी की प्रभावी भागीदारी एवं एकजुटता की अपील से इसके सफल होने की सभी को बधाई, किन्तु कांग्रेस-सपा आदि के इसके प्रति उदासीन रवैये से इनकी जातिवादी सोच प्रमाणित।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP)की सुप्रीमो मायावती ने समर्थन किया है। बुधवार को मायावती (Mayawati ) ने गुरुवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि सुप्रीम कोर्ट के SC/ST आरक्षण के वर्गीकरण व क्रीमीलेयर के निर्णय से उत्पन्न रोष को लेकर कल हुए भारत बंद में बीएसपी की प्रभावी भागीदारी एवं एकजुटता की अपील से इसके सफल होने की सभी को बधाई, किन्तु कांग्रेस-सपा आदि के इसके प्रति उदासीन रवैये से इनकी जातिवादी सोच प्रमाणित।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट का निजी संपत्तियों के अधिग्रहण को लेकर बड़ा फैसला, कहा- सरकार इन्हें नहीं ले सकती

उन्होंने कहा कि कल बंद के दौरान पटना,बिहार में निर्दोष लोगों पर पुलिस की हुई लाठीचार्ज,बर्बरता अति-दुखद व निन्दनीय है। सरकार दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करे। इसके साथ ही, केन्द्र सरकार भारत बंद के आयोजन के मद्देनजर आरक्षण के मुद्दे की संवेदनशीलता को गंभीरता से लेकर इसका शीघ्र उचित समाधान भी करे।

पढ़ें :- वोटिंग से पहले भाजपा के लिए राहत भरी खबर; 9 सीटों पर बागियों को मनाकर नामांकन करवाए वापस

मायावती (Mayawati ) ने कहा कि देश में करोड़ों SC/ST वर्गों को आरक्षण के उनके हक को निष्क्रिय व निष्प्रभावी बनाकर अन्ततः उसे खत्म करने की सपा, कांग्रेस व भाजपा आदि के षडयंत्रों से ये लोग कितने अधिक आक्रोशित हैं यह कल के भारत बंद से साबित है। आगे भी उन्हें यह लड़ाई खुद ही अपने बल पर लड़नी होगी तभी सही सफलता।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...