HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली मिनी स्टेडियम में चेयरमैन ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

सोनौली मिनी स्टेडियम में चेयरमैन ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

आदर्श नगर पंचायत सोनौली के मिनी स्टेडियम मे आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चेयरमैन सोनौली हबीब खान ने पौधारोपण किया गया.

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज आदर्श नगर पंचायत सोनौली के मिनी स्टेडियम में हबीब खान चेयरमैन सोनौली और अधिशासी अधिकारी राहुल यादव नगर पंचायत सोनौली ने पौधारोपण कर नगर पंचायत के लोगों को अपने अपने घरों मे पौधारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया।
इस मौके पर चेयरमैन सोनौली हबीब खान ने कहा कि शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढि़यों का मौलिक अधिकार है. ये तभी संभव है. जब हम पर्यावरण को संरक्षण करेंगे और अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाना जरूरी है। एक वृक्ष 10 पुत्र के समान है।
राहुल यादव अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली ने कहां कि आज सोनौली स्टेडियम में 18 पौधे रोपित कर पूरे नगर पंचायत को पोधा रोपण करने का संदेश दिया गया है। नगर पंचायत के विभिन्न स्थानों पर एक अभियान चलाकर पौधारोपण किया जाएगा और उसके संरक्षण के भी पूरी व्यवस्था की गई है।
पौधारोपण के दौरान मुख्य रूप से सभासद पप्पू खान, प्रदीप नायक करम हुसैन, राधेश्याम, अमीर आलम, निजामुद्दीन, विजय, सज्जाद कुरेशी, कमरुद्दीन, वकील अहमद रामअचल, राजेश गुप्ता, सागर धवल, सुरेश मणि त्रिपाठी, साबिर अंसारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...