HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Change Car Battery: नहीं पड़ेगी मैकेनिक की जरूरत, 5 मिनट में ऐसे बदलें कार की खराब बैटरी

Change Car Battery: नहीं पड़ेगी मैकेनिक की जरूरत, 5 मिनट में ऐसे बदलें कार की खराब बैटरी

कार के मेंटेनेंस में हम हजारों रुपये खर्च कर देते हैं, क्योंकि कार का कोई भी पार्ट खराब होने के बाद उसे बदलवाना पड़ता है। इसके लिए हमें नए पार्ट्स के साथ-साथ मैकेनिक के सर्विस चार्ज पैसे भी देने पड़ते हैं। लेकिन कई छोटे-मोटे काम ऐसे भी होते हैं, जो हम खुद भी कर सकते हैं। जिससे हम कुछ पैसों की बचत कर सकते हैं। ऐसे ही कामों में से एक है कार की खबर बैटरी को बदलना, क्योंकि कार की बैटरी की लाइफ एक सीमित समय के लिए होती है और 4 से 5 साल के अंदर इसको रिप्लेस करना ही होता है। आइये जानते हैं कि घर में कैसे बैटरी को रिप्लेस कर सकते हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Change Car Battery Yourself: कार के मेंटेनेंस में हम हजारों रुपये खर्च कर देते हैं, क्योंकि कार का कोई भी पार्ट खराब होने के बाद उसे बदलवाना पड़ता है। इसके लिए हमें नए पार्ट्स के साथ-साथ मैकेनिक के सर्विस चार्ज पैसे भी देने पड़ते हैं। लेकिन कई छोटे-मोटे काम ऐसे भी होते हैं, जो हम खुद भी कर सकते हैं। जिससे हम कुछ पैसों की बचत कर सकते हैं। ऐसे ही कामों में से एक है कार की खबर बैटरी को बदलना, क्योंकि कार की बैटरी की लाइफ एक सीमित समय के लिए होती है और 4 से 5 साल के अंदर इसको रिप्लेस करना ही होता है। आइये जानते हैं कि घर में कैसे बैटरी को रिप्लेस कर सकते हैं।

पढ़ें :- Honda Shine 125: होंड़ा की इस बाइक के दीवाने हुए लोग, बनीं ग्राहकों की पहली पसंद

ऐसे बदलें बैटरी

-सबसे पहले कार को ऑफ कर चाबी निकाल लें और बोनट खोल कर बैटरी का कवर हटाएं।

-आपको दो तार दिखेंगे एक पॉजिटिव नोड होता है और एक नेगेटिव।

-12 नंबर का पाना या प्लायर या रिंच लें और नेगेटिव नोट को सबसे पहले खोल कर अलग कर दें।

पढ़ें :- Kawasaki KLX 230: कावासाकी KLX 230 इतने रुपये में लॉन्च , जानें बाइक की खूबियां

-इसके बाद पॉजिटिव नोड को खोलें और बैटरी को बाहर निकाल लें।

-बैटरी बॉक्स को अच्छे से साफ करें और फिर बैटरी नोड्स को साफ करें।

-डस्ट और गंदगी साफ करने के लिए आप सिलिकॉन स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो बाजार में आसानी से मिल जाता है।

-बैटरी को हटाने और लगाने के समय रबर के दस्तानों और जूतों को जरूर पहनें।

-नई बैटरी इंस्टॉल करने के लिए पहले इसे अनबॉक्स करें लेकिन नेगेटिव पॉजिटिव नोड्स का कवर न हटाएं।

पढ़ें :- Ola Electric Store : ओला इलेक्ट्रिक ने पूरे भारत में 4,000 स्टोर लॉन्च किए, यह विस्तार छोटे शहरों और तहसीलों तक फैला हुआ

-बैटरी को बॉक्स में रखने के बाद सबसे पहले नेगेटिव नोड को कनेक्ट करें, इसके बाद पॉजिटिव को।

-दोनों नोड्स के नट अच्छे से कसें और बैटरी का कवर लगाएं।

-इसके बाद कार को स्टार्ट करके चैक करें।

-नई बैटरी इंस्टॉल करने के बाद कार को करीब 15 से 30 मिनट तक स्टार्ट रखें या चलाकर देखें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...